जयपुर. राजधानी के रेनवाल तहसील के रघुनंदनपुरा-पचकोडिया में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंगलवार को किसान नेता स्व जगदीश ककरालिया की मूर्ति का अनावरण करेंगे. सुबह 9बजे से शुरू होने वाले कार्यक्रम में कई मंत्री, विधायक, जनप्रतिनिधि शामिल होंगे.
स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि इस मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रेनवाल कस्बे में उपजिला हॉस्पिटल, उपखंड कार्यालय सहित क्षेत्र के लिए बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं. कार्यक्रम को लेकर व्यापक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सोमवार को पूरे दिन तकरीबन सभी विभागों के उच्च अधिकारी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे रहे. जोबनेर-जयपुर रोड़ पर मूर्ति स्थल के पास विशाल पांडाल बनाया गया है. पूरा पांडाल व सड़के मुख्यमंत्री के कटआउटों से अट गई हैं. पांडाल में वीवीआईपी, वीआईपी, महिलाओं के लिए अलग-अलग दीर्घाएं बनाई गई हैं. मंच से करीब 200 मीटर दूर हैलीपेड बनाया गया है.
पढ़ें: Bhilwara News : शहीद पुलिस कांस्टेबल की मूर्ति का अनावरण, SP समेत कई आला अधिकारी रहे मौजूद
अनावरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी, कृषि एवं पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया, गृह राज्य मंत्री राजेन्द्र यादव, आपदा प्रबंधन मंत्री गोविंद मेघवाल, मुख्यमंत्री सलाहकार बाबूलाल नागर, उप सचेतक महेन्द्र चौधरी, पदमश्री कृष्णा पूनिया सहित कई विधायक व जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे. सीएम सुबह हेलीकोप्टर से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे. करीब एक घंटे कार्यक्रम में रूकने के बाद मुख्यमंत्री हेलीकोप्टर से जयपुर वापसी करेंगे.
वहीं मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जयपुर कलेक्टर प्रकाश राज पुरोहित, जयपुर ग्रामीण एसपी डॉ राजीव पचार, एएसपी ग्रामीण धर्मेन्द्र यादव, एएसपी दूदू दिनेश कुमार, एसडीएम जयंत कुमार, डीएसपी मुकेश चौधरी, तहसीलदार सुनिता चौधरी और सिक्यूरिटी टीम कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहे. इसके साथ जलदाय विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य विभाग आदि के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे.