जयपुर. प्रदेश में ठगी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं. ठग नए-नए तरीकों से लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं. राजधानी जयपुर के प्रतापनगर थाना इलाके में यूट्यूब पर टास्क पूरा करने का लालच देकर 4.92 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. पीड़ित युवक ने प्रतापनगर थाने में गुरुवार को मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
प्रताप नगर थाने के सब इंस्पेक्टर मुकेश कुमार के मुताबिक पीड़ित प्रशांत ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि मोबाइल पर व्हाट्सएप से एक मैसेज के जरिए यूट्यूब पर वीडियो लाइक पर पैसे मिलने का ऑफर दिया गया था. कहा गया कि यूट्यूब पर वीडियो लाइक करने के बाद स्क्रीनशॉट भेजने पर 150 रुपये मेरे अकाउंट में डाल दिए. उसके बाद 1000 रुपए का टास्क खिलवाने के जरिए 1000 रुपए ले लिए. बाद में 1450 रुपये अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए.
पढ़ें: Bharatpur Police Action : ऑनलाइन ठगी गिरोह पर कार्रवाई, 9 ठग गिरफ्तार...2 नाबालिग निरुद्ध
इसके बाद फिर 3000 रुपए लिए और 4080 रुपए अकाउंट में डाल दिया. उसके बाद 12000 रुपए लिया और कहा कि आपको एक और टास्क खेलना पड़ेगा. रिटर्न लेने के लिए फिर से पीड़ित ने उनके कहे अनुसार उनके अकाउंट में 44500 रुपए, 1.16 लाख रुपए, 3.20 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए. इसके बाद पीड़ित से 6.66 लाख रुपए और मांगे जा रहे हैं. ठगों ने कहा कि रुपए अकाउंट में डाल दो, तुम्हारा रिटर्न आ जाएगा. जब रिटर्न नहीं मिला, तो पीड़ित को ठगी का पता चला.
कुल मिलाकर 4.92 लाख रुपए पीड़ित से धोखाधड़ी करके हड़प लिए गए. पुलिस ने गुरुवार को मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पीड़ित ने जिन खातों में रुपए ट्रांसफर किए थे, उनकी डिटेल्स भी उपलब्ध करवाई है. खातों की डिटेल्स के आधार पर आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है. फिलहाल प्रतापनगर थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.