जयपुर. राजधानी जयपुर की संजय सर्किल थाना पुलिस ने फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर ठगी करने वाले शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से काफी संख्या में पुलिस समेत अन्य विभागों के अधिकारियों की मोहरे बरामद हुई हैं. पुलिस की वर्दी और फर्जी पहचान पत्र बरामद किए गए हैं. मंगलवार को पुलिस ने शातिर आरोपी श्रीगंगानगर निवासी कालूराम को गिरफ्तार किया है. आबकारी विभाग की दुकानों के फर्जी अलॉटमेंट लेटर और अन्य सामान भी बरामद किया गया है.
आरोपी के खिलाफ 2 दर्जन से अधिक अपराधिक मामले पहले से ही दर्ज हैं. आरोपी पुलिस की वर्दी लेने जयपुर के संजय सर्किल थाना इलाके में आया था. इस दौरान पुलिस ने पकड़ लिया. डीसीपी नॉर्थ राशि डोगरा के मुताबिक आरोपी पुलिस अधिकारी की वर्दी पहन कर लोगों से मिलकर विश्वास में लेता था. डोडा पोस्ट और बीयर बार के लाइसेंस जारी करवाने, कृषि लोन दिलाने का झांसा देकर लोगों से ठगी करता था.
पढ़ेंः अलवर: फर्जी अधिकारी गिरफ्तार, नौकरी लगाने के नाम पर युवाओं से करता था ठगी
आरोपी खुद को थानेदार बता कर लोगों को पुलिस के उच्चाधिकारियों से संपर्क बताकर झांसे में लेता था. अन्य विभागों के लेटर पैड, स्टांप, मोहर दिखाकर उनका काम करवाने की बात कहकर झांसा देकर ठगी की वारदात को अंजाम देता था. आरोपी के कब्जे से पुलिस, आबकारी विभाग, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग दिल्ली, पुलिस आयुक्तालय जयपुर, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, जेनपैक्ट, एचडीएफसी बैंक समेत अन्य विभागों के लेटर पैड बरामद हुए हैं. इसके साथ ही डोडा पोस्त की दुकानों के फर्जी अनुज्ञापत्र, गोल मोहर, सील और स्टाफ समेत पुलिस विभाग के पहचान पत्र बरामद किए गए हैं. आरोपी पहले बॉर्डर होमगार्ड में नौकरी करता था. आरोपी के खिलाफ विभिन्न थानों में 2 दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं.
पढ़ेंः दौसाः फर्जी पुलिस इंस्पेक्टर गिरफ्तार, मृतकों के आश्रितों को नौकरी लगाने के नाम पर करता था ठगी
पुलिस यूनिफॉर्म लेने आया तो पकड़ा गया आरोपीः संजय सर्किल थाना अधिकारी मोहम्मद शफीक खान के मुताबिक स्टेशन रोड पर टेलर की दुकान पर यूनिफार्म लेने आए फर्जी पुलिस अधिकारी को दबोच लिया. संदिग्ध लगने पर पुलिस ने आरोपी को पकड़कर पूछताछ की और उसका सामान चेक किया. चेक करने पर आरोपी के पास पुलिस अधिकारियों के लेटर पैड, आबकारी आयुक्त, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, पुलिस अधीक्षक बाड़मेर की सील मोहर बरामद हुई. डोडा पोस्त की दुकानों के फर्जी अनुज्ञापत्र समेत पुलिस का फर्जी पहचान पत्र बरामद हुआ. थानाधिकारी मोहम्मद शफीक खान के मुताबिक आरोपी के साथ गैंग के दो तीन अन्य सदस्य भी शामिल है. जिनके बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है.