ETV Bharat / state

बाबा बालक नाथ होंगे राजस्थान के नए सीएम! वायरल हुई लिस्ट को भाजपा ने बताया फर्जी

राजस्थान में भाजपा को बहुमत मिलने के बाद अगले मुख्यमंत्री को लेकर दिल्ली में मंथन का दौर जारी है. इस बीच बुधवार को शाम को एक लिस्ट वायरल हुई, जिसमें बालकनाथ को सीएम दर्शाया गया. प्रदेश भाजपा ने बयान जारी करते हुए इस वायरल लिस्ट को पूरी तरह से फर्जी बताया है.

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 6, 2023, 9:36 PM IST

Updated : Dec 6, 2023, 9:44 PM IST

CM and Deputy CM of Rajasthan Goes Viral
CM and Deputy CM of Rajasthan Goes Viral

झालावाड़. राजस्थान विधानसभा चुनाव के नतीजों में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिला है. चुनाव परिणाम आने के बाद से अब तक सभी की जुबान पर केवल एक ही सवाल है कि राजस्थान का सीएम कौन होगा? इस बीच सोशल मीडिया पर बुधवार शाम को वायरल हुई एक लिस्ट ने राजनीतिक गलियारों में सियासी पारे को चढ़ा दिया. इस वायरल लिस्ट में प्रदेश के अगले सीएम को लेकर बालकनाथ का नाम लिखा हुआ है. वहीं, भाजपा ने इस लिस्ट को फर्जी बताते हुए पूरी तरह से नकार दिया है.

दीया कुमारी और किरोड़ी डिप्टी सीएम : वायरल सूची में डिप्टी सीएम के पद पर सांसद छोड़ विधायक का चुनाव जीते किरोड़ी लाल मीणा और दीया कुमारी का नाम लिखा हुआ है. हालांकि इस लिस्ट के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रदेश भाजपा ने एक बयान जारी करते हुए इस सूची को पूरी तरह से फेक बताया है. सोशल मीडिया पर यह लिस्ट वायरल हो रही है. बता दें कि राजस्थान में सीएम फेस को लेकर अभी तक पार्टी के भीतर सस्पेंस की स्थिति बनी हुई है. राजस्थान में पार्टी को बहुमत मिलने के बाद अगले सीएम को लेकर दिल्ली में मंथन का दौर जारी है.

पढ़ें. राजस्थान में कौन बनेगा CM ? तीसरे दिन भी सस्पेंस बरकरार, अब पर्यवेक्षक टटोलेंगे विधायकों का मन

मंगलवार को पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के बीच बैठकों का दौर चला. वहीं, बुधवार को भी दिल्ली में बैठक हुई है. इस बीच राजस्थान में अगले सीएम के तौर पर कई नेताओं के नाम की चर्चा बनी हुई है. सीएम के रेस में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, बालकनाथ, दीया कुमारी, गजेंद्र सिंह शेखावत, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, किरोड़ी लाल मीणा, ओम माथुर जैसे दिग्गज नेताओं के नाम की चर्चा चल रही है. इस बीच राजस्थान में विधायकों की ओर से मुलाकातों का दौर जारी है. कई विधायक वसुंधरा राजे के आवास और बीजेपी मुख्यालय में पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात कर चुके हैं.

झालावाड़. राजस्थान विधानसभा चुनाव के नतीजों में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिला है. चुनाव परिणाम आने के बाद से अब तक सभी की जुबान पर केवल एक ही सवाल है कि राजस्थान का सीएम कौन होगा? इस बीच सोशल मीडिया पर बुधवार शाम को वायरल हुई एक लिस्ट ने राजनीतिक गलियारों में सियासी पारे को चढ़ा दिया. इस वायरल लिस्ट में प्रदेश के अगले सीएम को लेकर बालकनाथ का नाम लिखा हुआ है. वहीं, भाजपा ने इस लिस्ट को फर्जी बताते हुए पूरी तरह से नकार दिया है.

दीया कुमारी और किरोड़ी डिप्टी सीएम : वायरल सूची में डिप्टी सीएम के पद पर सांसद छोड़ विधायक का चुनाव जीते किरोड़ी लाल मीणा और दीया कुमारी का नाम लिखा हुआ है. हालांकि इस लिस्ट के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रदेश भाजपा ने एक बयान जारी करते हुए इस सूची को पूरी तरह से फेक बताया है. सोशल मीडिया पर यह लिस्ट वायरल हो रही है. बता दें कि राजस्थान में सीएम फेस को लेकर अभी तक पार्टी के भीतर सस्पेंस की स्थिति बनी हुई है. राजस्थान में पार्टी को बहुमत मिलने के बाद अगले सीएम को लेकर दिल्ली में मंथन का दौर जारी है.

पढ़ें. राजस्थान में कौन बनेगा CM ? तीसरे दिन भी सस्पेंस बरकरार, अब पर्यवेक्षक टटोलेंगे विधायकों का मन

मंगलवार को पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के बीच बैठकों का दौर चला. वहीं, बुधवार को भी दिल्ली में बैठक हुई है. इस बीच राजस्थान में अगले सीएम के तौर पर कई नेताओं के नाम की चर्चा बनी हुई है. सीएम के रेस में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, बालकनाथ, दीया कुमारी, गजेंद्र सिंह शेखावत, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, किरोड़ी लाल मीणा, ओम माथुर जैसे दिग्गज नेताओं के नाम की चर्चा चल रही है. इस बीच राजस्थान में विधायकों की ओर से मुलाकातों का दौर जारी है. कई विधायक वसुंधरा राजे के आवास और बीजेपी मुख्यालय में पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात कर चुके हैं.

Last Updated : Dec 6, 2023, 9:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.