जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर में भारतीय स्टेट बैंक खाते में नकली नोट जमा करवाने का मामला सामने आया है. ग्राहक ने लाल कोठी टोंक रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक खाते में 200 रुपये के 7 कलर फोटो कॉपी नोट जमा करवा दिए. भारतीय स्टेट बैंक टोंक रोड शाखा प्रबंधक ने गांधीनगर थाने में मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने गुरुवार को मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है. गोपाल नाम के कस्टमर ने स्टेट बैंक खाते में कुल 6500 रुपये जमा करवाए थे. जिनमें से 200 रुपये के 7 नोट कलर फोटो कॉपी के पाए गए.
गणना और छंटनी के समय हुआ खुलासाः गांधीनगर थाना अधिकारी सुरेंद्र यादव के मुताबिक शाखा प्रबंधक की ओर से रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है कि बैंक शाखा में ऑटोमेटिक डिपाजिट-विड्रोल मशीन लगी हुई है. 11 फरवरी को सुबह 10:41 बजे गोपाल नाम के कस्टमर ने 6500 रुपये जमा करवाए थे. जिसमें 200 रुपये के 7 नोट कलर फोटो कॉपी यानी नकली मशीन में जमा करवा दिए थे. 16 फरवरी को अधिकारी कर्मचारियों ने शाम के समय मशीन से केस प्राप्त किया, तो पूरे मामले का खुलासा हुआ. प्राप्त नोटों की गणना और छटनी के दौरान 200 रुपये के 7 नोट यानी 1400 रुपए नकली पाए गए हैं. यह जमा राशि 6500 रुपये के लेनदेन से संबंधित थी.
ये भी पढ़ेंः Fake Currency Case: रिहायशी मकान से फेक करेंसी बरामद, 1 महिला समेत 2 आरोपी गिरफ्तार
17 फरवरी को पोर्टल पर दर्ज की गई शिकायतः इसके बाद बैंक के पोर्टल पर शिकायत दर्ज करनी चाही, लेकिन उस दिन तकनीकी समस्या के कारण शिकायत दर्ज नहीं कर पाए. 17 फरवरी को पोर्टल पर शिकायत दर्ज की गई और उच्च अधिकारियों को मामले की सूचना दी गई. लेनदेन के समय उस व्यक्ति का वीडियो बैंक परिसर और मशीन में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड है. बैंक की ओर से 16 मार्च को थाने में रिपोर्ट दी गई. पुलिस ने गुरुवार को धारा 489 ए आईपीसी के तहत मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है. मामले की जांच सब इंस्पेक्टर सुमन को सौंपी गई है. पुलिस की ओर से बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले जा रहे हैं. सीसीटीवी फुटेज और बैंक रिकॉर्ड के अनुसार नकली नोट जमा करवाने वाले व्यक्ति की तलाश की जा रही है. फिलहाल गांधीनगर थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.