जयपुर. छोटी काशी में फागोत्सव की धूम के बीच प्रथम पूज्य भगवान गणेश मंदिरों में बुधवार को होली खेली गई. मोती डूंगरी गणेश मंदिर में मंदिर परिवार की ओर से श्रद्धालुओं पर हर्बल गुलाल और गुलाल गोटे बरसाए गए. जिससे भक्त अपने भगवान के रंग में सराबोर हो गए. इस दौरान गणपति को नई केसरिया पोशाक और चुंदड़ी का साफा धारण करवाया गया.
फागुन के महीना आते ही छोटी काशी का रोम-रोम गुलाल-अबीर के रंग में रंग जाता है. छोटे-बड़े हर मंदिर में फागोत्सव की धूम देखने को मिलती है. इसी कड़ी में एक तरफ शहर के आराध्य गोविंददेवजी मंदिर प्रांगण में होलिकोत्सव के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है. वहीं दूसरी ओर बुधवार को राजधानी के गणेश मंदिरों में फागोत्सव मनाया गया. जिसमें भगवान के श्री चरणों में अर्पित किया गया. गुलाल भक्तों पर बरसाया गया.
मोती डूंगरी गणेश मंदिर में प्रथम पूज्य की आराधना करने पहुंचे भक्तों को अपने भगवान के साथ होली खेलने का भी मौका मिला. श्रीजी भी होली के रंग में रंगे नजर आए. उन्हें चुंदड़ी का साफा और केसरिया पोशाक धारण कराते हुए विशेष पूजा आराधना की गई. इसके बाद जमकर गुलाल बरसाया गया. वहीं शाम को भगवान गणपति के दरबार में ढप-चंग की थाप पर भजनों की प्रस्तुति होगी. जिसमें शेखावाटी के कलाकार अपनी सेवाएं देंगे.
पढ़ें: Video: जगदीश मंदिर में फागोत्सव की धूम, भक्तों ने प्रभु संग खेली होली
उधर, प्राचीन दक्षिणमुखी दाहिनी सूंड वाले नहर के गणेश मंदिर में भी फाग उत्सव के रंग देखने को मिले. यहां मंगला झांकी में भगवान के गुलाल, पिचकारी, ढप-चंग से सजी फागुन की झांकी सजाई गई. वहीं दोपहर में पद्मश्री कालबेलिया नृत्यांगना गुलाबो सपेरा और अन्य लोक कलाकारों प्रथम पूज्य को रिझाते हुए नजर आए. सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कड़ी में शाम को कथक की प्रस्तुति दी गई.
इसके अलावा चांदपोल के परकोटे वाले गणेश जी में भी फागोत्सव का आयोजन हुआ. जिसमें भगवान गणपति को पंचामृत अभिषेक करने के बाद नई पोशाक धारण कराई गई. साथ ही श्री जी को अर्पित किया गया गुलाल-अबीर फाग के गीत और भजनों के बीच में भक्तों पर उड़ाया गया, जिससे भक्त अपने भगवान के रंग में रंग गए.