ETV Bharat / state

प्रदेश में 30 जिला आबकारी अधिकारियों का हुआ तबादला, विभाग ने 65 निरीक्षक भी बदले - जयपुर आबकारी विभाग

आबकारी विभाग में व्यापक तबादले किए गए हैं. राजस्थान आबकारी विभाग में 30 जिला आबकारी अधिकारी, 29 सहायक आबकारी अधिकारी और 65 निरीक्षकों के तबादले किए गए हैं.

एक्साइज ट्रांसफर जयपुर खबर, Jaipur Excise Department, extensive transfer in jaipur, जयपुर खबर, jaipur news, jaipur latest news
author img

By

Published : Sep 30, 2019, 3:58 PM IST

जयपुर. आबकारी विभाग में व्यापक तबादले किए गए हैं. विभाग के आदेशानुसार अब जगदीश प्रसाद रंगा को राजसमंद जिला आबकारी अधिकारी के पद पर लगाया गया है. जयपुर जिला आबकारी अधिकारी रेखा माथुर को चित्तौड़गढ़, शिव सिंह को जयपुर अभियोजन, अनिल कुमार जैन झालावाड़, सहदेव सिंह रत्नु को प्रतापगढ़, भूपेंद्र सिंह जोधपुर अभियोजन, तपेश चंद जैन धौलपुर, मधुसूदन सैनी सवाई माधोपुर, नूर मोहम्मद झुंझुनू, रामरतन मीणा उदयपुर मुख्यालय, महेश चंद्र भीमवाल दोसा, भारत भूषण चौहान उत्पादन इकाइयां बहरोड़, मोती सिंह चौहान मुख्यालय उदयपुर में लगाया गया है.

जयपुर आबकारी विभाग में हुए व्यापक तबादला

इसके साथ ही ओम प्रकाश पवार सिरोही, मुकेश देवपुरा चूरू, महेंद्र सिंह शेखावत डूंगरपुर, प्रकाश चंद्र नगर भीलवाड़ा, रियाजुद्दीन उस्मानी बांसवाड़ा, विवेकानंद शर्मा करौली, जगदीश प्रसाद रंगा को राजसमंद, भवानी सिंह बीकानेर, देवेंद्र दशोरा बारां, आदराम सीकर, गेमरा राम नागौर, मोहन राम पूनिया जैसलमेर, सत्यनारायण परेवा भरतपुर, बाबूलाल जाट जयपुर ग्रामीण, अनिल कुमार यादव को टोंक, संजीव कुमार पटावरी हनुमानगढ़, संजय सिंह दूलर बाड़मेर और संजय सिंह राठौड़ को पाली जिला आबकारी अधिकारी लगाया गया है.

पढे़ं- जयपुर में श्री राम कॉलोनी की जमीन हाउसिंग बोर्ड की, JDA नियमन करके खारिज से विवाद में उलझा

आबकारी आयुक्त बीसी मलिक ने 65 निरीक्षकों की तबादला सूची जारी की है. जिसमें पूर्व पदस्थापित सभी निरीक्षकों को उठाकर जयपुर शहर में महिला निरीक्षकों को जिम्मेदारी दी गई है. इंदु यादव को जयपुर पश्चिम, भानुप्रिया शर्मा को जयपुर दक्षिण, नीलम सैनी को सांगानेर जयपुर और सीमा कामत को जयपुर पूर्व में लगाया गया है.

सहायक आबकारी अधिकारी-

संतोष कुमार को बीकानेर, सुमेर सिंह मीणा दोसा, परमानंद पाटीदार को कोटा, गजेंद्र सिंह राजपुरोहित को जोधपुर, मंजू अंबेश को अलवर, दानाराम को माउंट शिवलिक गुंती अलवर, राजेंद्र प्रसाद गर्ग को जोधपुर, अमरजीत सिंह को विंटेज डिस्टलरी अलवर, प्रवीण कुमार केडिया को बेम्स ग्लोबस स्प्रिट्स बहरोड़, हरीश रोलन को चित्तौड़गढ़, दिनेश प्रसाद को खटीक स्टार लाइट बांसवाड़ा, राणा प्रताप सिंह को धौलपुर, देवेंद्र गिरी को राजसमंद, कैलाश चंद्र प्रजापति को पाली लगाया गया है.

पढे़ं- सीकर: सिहोड़ी पंचायत में कार्यरत ग्राम सेवक लापता, परिजनों ने दर्ज करवाई गुमशुदगी की रिपोर्ट

इसके अलावा अर्चना जैमन को अजमेर, लक्ष्मीनारायण मैसर्स को हिंदुस्तान स्प्रिट्स पनियाला कोटपुतली, रश्मि जैन मैसर्स को एग्रो बायोटेक को अजीतगढ़ सीकर, देवेंद्र कौर को टोंक, सैयद बशारत को अली प्रतापगढ़, अजय जैन को मैसर्स महामाया लिकर्स उदयपुर, दिनेश कुमार को राज स्टेट गंगानगर शुगर मिल्स लिमिटेड जोधपुर, गौरवमणि जौहरी को जयपुर ग्रामीण, गिरवर शर्मा को झोटवाड़ा मदिरालय, दीप्ति मिश्र को मैसर्स कॉर्ल्सबर्ग ब्रेवरीज अलवर, मुकेश कुमार को प्रजापत एचएसबी एग्रो रींगस, लोकेश जोशी को उदयपुर, भोरीलाल मीणा को सवाई माधोपुर, योगेश कुमार को श्रीवास्तव मैसर्स ग्लोबस स्प्रिट्स अलवर और घनश्याम शर्मा को मैसर्स यूनाइटेड स्प्रिट्स लिमिटेड अलवर में लगाया गया है.

जयपुर. आबकारी विभाग में व्यापक तबादले किए गए हैं. विभाग के आदेशानुसार अब जगदीश प्रसाद रंगा को राजसमंद जिला आबकारी अधिकारी के पद पर लगाया गया है. जयपुर जिला आबकारी अधिकारी रेखा माथुर को चित्तौड़गढ़, शिव सिंह को जयपुर अभियोजन, अनिल कुमार जैन झालावाड़, सहदेव सिंह रत्नु को प्रतापगढ़, भूपेंद्र सिंह जोधपुर अभियोजन, तपेश चंद जैन धौलपुर, मधुसूदन सैनी सवाई माधोपुर, नूर मोहम्मद झुंझुनू, रामरतन मीणा उदयपुर मुख्यालय, महेश चंद्र भीमवाल दोसा, भारत भूषण चौहान उत्पादन इकाइयां बहरोड़, मोती सिंह चौहान मुख्यालय उदयपुर में लगाया गया है.

जयपुर आबकारी विभाग में हुए व्यापक तबादला

इसके साथ ही ओम प्रकाश पवार सिरोही, मुकेश देवपुरा चूरू, महेंद्र सिंह शेखावत डूंगरपुर, प्रकाश चंद्र नगर भीलवाड़ा, रियाजुद्दीन उस्मानी बांसवाड़ा, विवेकानंद शर्मा करौली, जगदीश प्रसाद रंगा को राजसमंद, भवानी सिंह बीकानेर, देवेंद्र दशोरा बारां, आदराम सीकर, गेमरा राम नागौर, मोहन राम पूनिया जैसलमेर, सत्यनारायण परेवा भरतपुर, बाबूलाल जाट जयपुर ग्रामीण, अनिल कुमार यादव को टोंक, संजीव कुमार पटावरी हनुमानगढ़, संजय सिंह दूलर बाड़मेर और संजय सिंह राठौड़ को पाली जिला आबकारी अधिकारी लगाया गया है.

पढे़ं- जयपुर में श्री राम कॉलोनी की जमीन हाउसिंग बोर्ड की, JDA नियमन करके खारिज से विवाद में उलझा

आबकारी आयुक्त बीसी मलिक ने 65 निरीक्षकों की तबादला सूची जारी की है. जिसमें पूर्व पदस्थापित सभी निरीक्षकों को उठाकर जयपुर शहर में महिला निरीक्षकों को जिम्मेदारी दी गई है. इंदु यादव को जयपुर पश्चिम, भानुप्रिया शर्मा को जयपुर दक्षिण, नीलम सैनी को सांगानेर जयपुर और सीमा कामत को जयपुर पूर्व में लगाया गया है.

सहायक आबकारी अधिकारी-

संतोष कुमार को बीकानेर, सुमेर सिंह मीणा दोसा, परमानंद पाटीदार को कोटा, गजेंद्र सिंह राजपुरोहित को जोधपुर, मंजू अंबेश को अलवर, दानाराम को माउंट शिवलिक गुंती अलवर, राजेंद्र प्रसाद गर्ग को जोधपुर, अमरजीत सिंह को विंटेज डिस्टलरी अलवर, प्रवीण कुमार केडिया को बेम्स ग्लोबस स्प्रिट्स बहरोड़, हरीश रोलन को चित्तौड़गढ़, दिनेश प्रसाद को खटीक स्टार लाइट बांसवाड़ा, राणा प्रताप सिंह को धौलपुर, देवेंद्र गिरी को राजसमंद, कैलाश चंद्र प्रजापति को पाली लगाया गया है.

पढे़ं- सीकर: सिहोड़ी पंचायत में कार्यरत ग्राम सेवक लापता, परिजनों ने दर्ज करवाई गुमशुदगी की रिपोर्ट

इसके अलावा अर्चना जैमन को अजमेर, लक्ष्मीनारायण मैसर्स को हिंदुस्तान स्प्रिट्स पनियाला कोटपुतली, रश्मि जैन मैसर्स को एग्रो बायोटेक को अजीतगढ़ सीकर, देवेंद्र कौर को टोंक, सैयद बशारत को अली प्रतापगढ़, अजय जैन को मैसर्स महामाया लिकर्स उदयपुर, दिनेश कुमार को राज स्टेट गंगानगर शुगर मिल्स लिमिटेड जोधपुर, गौरवमणि जौहरी को जयपुर ग्रामीण, गिरवर शर्मा को झोटवाड़ा मदिरालय, दीप्ति मिश्र को मैसर्स कॉर्ल्सबर्ग ब्रेवरीज अलवर, मुकेश कुमार को प्रजापत एचएसबी एग्रो रींगस, लोकेश जोशी को उदयपुर, भोरीलाल मीणा को सवाई माधोपुर, योगेश कुमार को श्रीवास्तव मैसर्स ग्लोबस स्प्रिट्स अलवर और घनश्याम शर्मा को मैसर्स यूनाइटेड स्प्रिट्स लिमिटेड अलवर में लगाया गया है.

Intro:जयपुर
एंकर- आबकारी विभाग में व्यापक तबादले किए गए हैं। राजस्थान आबकारी विभाग में 30 जिला आबकारी अधिकारी, 29 सहायक आबकारी अधिकारी और 65 निरीक्षको के तबादले किए गए हैं।


Body:जगदीश प्रसाद रंगा को राजसमंद जिला आबकारी अधिकारी के पद पर लगाया गया है। जयपुर जिला आबकारी अधिकारी रेखा माथुर को चित्तौड़गढ़, शिव सिंह को जयपुर अभियोजन, अनिल कुमार जैन झालावाड़, सहदेव सिंह रत्नु को प्रतापगढ़, भूपेंद्र सिंह जोधपुर अभियोजन, तपेश चंद जैन धौलपुर, मधुसूदन सैनी सवाई माधोपुर, नूर मोहम्मद झुंझुनू, रामरतन मीणा उदयपुर मुख्यालय, महेश चंद्र भीमवाल दोसा, भारत भूषण चौहान उत्पादन इकाइयां बहरोड़, मोती सिंह चौहान मुख्यालय उदयपुर, ओम प्रकाश पवार सिरोही, मुकेश देवपुरा चूरू, महेंद्र सिंह शेखावत डूंगरपुर, प्रकाश चंद्र नगर भीलवाड़ा, रियाजुद्दीन उस्मानी बांसवाड़ा, विवेकानंद शर्मा करौली, जगदीश प्रसाद रंगा को राजसमंद, भवानी सिंह बीकानेर, देवेंद्र दशोरा बारां, आदराम सीकर, गेमरा राम नागौर, मोहन राम पूनिया जैसलमेर, सत्यनारायण परेवा भरतपुर, बाबूलाल जाट जयपुर ग्रामीण, अनिल कुमार यादव को टोंक, संजीव कुमार पटावरी हनुमानगढ़, संजय सिंह दूलर बाड़मेर और संजय सिंह राठौड़ को पाली जिला आबकारी अधिकारी लगाया गया है।

आबकारी आयुक्त बीसी मलिक ने 65 निरीक्षकों की तबादला सूची जारी की है। जिसमें पूर्व पदस्थापित सभी निरीक्षकों को उठाकर जयपुर शहर में महिला निरीक्षकों को जिम्मेदारी दी गई है। इंदु यादव को जयपुर पश्चिम, भानुप्रिया शर्मा को जयपुर दक्षिण, नीलम सैनी को सांगानेर जयपुर और सीमा कामत को जयपुर पूर्व में लगाया गया है।

सहायक आबकारी अधिकारी-
संतोष कुमार को बीकानेर, सुमेर सिंह मीणा दोसा, परमानंद पाटीदार को कोटा, गजेंद्र सिंह राजपुरोहित को जोधपुर, मंजू अंबेश को अलवर, दानाराम को माउंट शिवलिक गुंती अलवर, राजेंद्र प्रसाद गर्ग जोधपुर, अमरजीत सिंह विंटेज डिस्टलरी अलवर, प्रवीण कुमार केडिया बेम्स ग्लोबस स्प्रिट्स बहरोड,
हरीश रोलन चित्तौड़गढ़, दिनेश प्रसाद खटीक स्टार लाइट बांसवाड़ा, राणा प्रताप सिंह धौलपुर, देवेंद्र गिरी राजसमंद, कैलाश चंद्र प्रजापति पाली, अर्चना जैमन अजमेर, लक्ष्मीनारायण मैसर्स हिंदुस्तान स्प्रिट्स पनियाला कोटपुतली, रश्मि जैन मैसर्स एग्रो बायोटेक अजीतगढ़ सीकर, देवेंद्र कौर टोंक, सैयद बशारत अली प्रतापगढ़, अजय जैन मैसर्स महामाया लिकर्स उदयपुर, दिनेश कुमार राज स्टेट गंगानगर शुगर मिल्स लिमिटेड जोधपुर, गौरवमणि जौहरी जयपुर ग्रामीण, गिरवर शर्मा झोटवाड़ा मदिरालय, दीप्ति मिश्र मैसर्स मैसर्स कॉर्ल्सबर्ग ब्रेवरीज अलवर, मुकेश कुमार प्रजापत मैं. एचएसबी एग्रो रींगस, लोकेश जोशी उदयपुर, भोरीलाल मीणा सवाई माधोपुर, योगेश कुमार श्रीवास्तव मैसर्स ग्लोबस स्प्रिट्स बहरोड अलवर और घनश्याम शर्मा को मैसर्स यूनाइटेड स्प्रिट्स लिमिटेड अलवर लगाया गया है।




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.