दूदू (जयपुर). क्षेत्र में रविवार रात को आबकारी विभाग ने नेशनल हाईवे संख्या 8 पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. आबकारी विभाग ने कार्रवाई करते हुए 90 लाख रुपये की शराब बरामद की है. साथ ही एक 12 चक्का कंटेनर से शराब के 1490 कार्टन भी बरामद किए गए.
आबकारी विभाग की तरफ से अवैश शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में ये सबसे बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है. वहीं कार्रवाई के दौरान मौके पर कंटेनर चालक को भी गिरफ्तार किया गया है. दूदू आबकारी सीआई गिरधारी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला आबकारी अधिकारी जयपुर ग्रामीण बाबूलाल जाट के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.
पढ़ेंः 4 नई आवासीय योजनाएं शुरू करेगा जेडीए, जोन उपायुक्तों को भूमि चिह्नित करने के निर्देश
साथ ही बताया कि आबकारी विभाग को सूचना मिली थी कि एक कंटेनर हरियाणा में बनी अवैध अंग्रेजी शराब लेकर NH-8 पर अजमेर हाइवे पर बगरू के पास से गुजरने वाला है. जिसके बाद मौके पर नाकाबंदी की गई. कंटेनर को रुकवाकर तलाशी ली गई तो उसमें से अवैश शराब के 1490 कार्टन बरामद किए गए. जिनकी कीमत कुल 90 लाख रुपए बताई जा रही है. कार्रवाई के दौरान 12 चक्का कंटेनर को भी जब्त कर लिया गया है. फिलहाल गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है.