जयपुर. कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों के बीच राजस्थान विश्वविद्यालय की 29 अप्रैल को होने वाली परीक्षाओं को लेकर शुक्रवार को दिनभर असमंजस के हालात रहे. विश्वविद्यालय की 17 अप्रैल और उसके बाद होने वाली परीक्षाओं को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. विश्वविद्यालय के कुलसचिव केएम दूड़िया ने इस संबंध में शिक्षा (ग्रुप-4) विभाग के पत्र का हवाला देते हुए परीक्षा स्थगित करने का आदेश जारी किया है.
आदेश में कहा गया है कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के असर को देखते हुए परीक्षा स्थगित करने का फैसला लिया गया है. परीक्षाओं की नई तारीखों को लेकर बाद में फैसला लिया जाएगा. वहीं, तकनीकी शिक्षण संस्थाओं में आयोजित होने वाली परीक्षाओं को भी स्थगित किया गया है.
इस संबंध में तकनीकी शिक्षा विभाग के संयुक्त शासन सचिव राजेश कुमार चौहान ने बताया कि तकनीकी शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय कोटा, बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय एवं प्राविधिक शिक्षा मंडल, जोधपुर को पत्र प्रेषित कर परीक्षाओं को आगामी आदेश तक स्थगित करने के लिए कहा गया है. वीकेंड कर्फ्यू के मद्देनजर शनिवार को संस्कृत विश्वविद्यालय में अवकाश रहेगा.
कोरोना संक्रमण की तेज होती रफ्तार पर अंकुश लगाने के लिए प्रदेश में वीकेंड कर्फ्यू के तहत शनिवार को कर्फ्यू रहेगा. इसके चलते जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय में सभी शैक्षणिक और अशैक्षणिक कार्यालय बंद रहेंगे.