ETV Bharat / state

कोरोना : राजस्थान विश्वविद्यालय और तकनीकी शिक्षण संस्थाओं में परीक्षा स्थगित - राजस्थान की ताजा खबरें

राजस्थान विश्वविद्यालय और प्रदेश के तकनीकी शिक्षण संस्थाओं में होने वाली परीक्षाएं फिलहाल कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को देखते हुए स्थगित कर दी गई हैं. वहीं संस्कृत विश्वविद्यालय में वीकेंड कर्फ्यू की वजह से शनिवार को शैक्षणिक और अशैक्षणिक कार्यालयों में अवकाश रखा गया है.

Examination postponed, Rajasthan University
राजस्थान विश्वविद्यालय और तकनीकी शिक्षण संस्थाओं में परीक्षा स्थगित
author img

By

Published : Apr 17, 2021, 2:23 AM IST

जयपुर. कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों के बीच राजस्थान विश्वविद्यालय की 29 अप्रैल को होने वाली परीक्षाओं को लेकर शुक्रवार को दिनभर असमंजस के हालात रहे. विश्वविद्यालय की 17 अप्रैल और उसके बाद होने वाली परीक्षाओं को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. विश्वविद्यालय के कुलसचिव केएम दूड़िया ने इस संबंध में शिक्षा (ग्रुप-4) विभाग के पत्र का हवाला देते हुए परीक्षा स्थगित करने का आदेश जारी किया है.

आदेश में कहा गया है कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के असर को देखते हुए परीक्षा स्थगित करने का फैसला लिया गया है. परीक्षाओं की नई तारीखों को लेकर बाद में फैसला लिया जाएगा. वहीं, तकनीकी शिक्षण संस्थाओं में आयोजित होने वाली परीक्षाओं को भी स्थगित किया गया है.

इस संबंध में तकनीकी शिक्षा विभाग के संयुक्त शासन सचिव राजेश कुमार चौहान ने बताया कि तकनीकी शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय कोटा, बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय एवं प्राविधिक शिक्षा मंडल, जोधपुर को पत्र प्रेषित कर परीक्षाओं को आगामी आदेश तक स्थगित करने के लिए कहा गया है. वीकेंड कर्फ्यू के मद्देनजर शनिवार को संस्कृत विश्वविद्यालय में अवकाश रहेगा.

ये भी पढ़ें: पढे़ं- Rajasthan Corona Update : राजस्थान में एक बार फिर कोरोना विस्फोट, 31 मरीजों की मौत, 7359 नए संक्रमण के मामले आए सामने

कोरोना संक्रमण की तेज होती रफ्तार पर अंकुश लगाने के लिए प्रदेश में वीकेंड कर्फ्यू के तहत शनिवार को कर्फ्यू रहेगा. इसके चलते जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय में सभी शैक्षणिक और अशैक्षणिक कार्यालय बंद रहेंगे.

जयपुर. कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों के बीच राजस्थान विश्वविद्यालय की 29 अप्रैल को होने वाली परीक्षाओं को लेकर शुक्रवार को दिनभर असमंजस के हालात रहे. विश्वविद्यालय की 17 अप्रैल और उसके बाद होने वाली परीक्षाओं को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. विश्वविद्यालय के कुलसचिव केएम दूड़िया ने इस संबंध में शिक्षा (ग्रुप-4) विभाग के पत्र का हवाला देते हुए परीक्षा स्थगित करने का आदेश जारी किया है.

आदेश में कहा गया है कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के असर को देखते हुए परीक्षा स्थगित करने का फैसला लिया गया है. परीक्षाओं की नई तारीखों को लेकर बाद में फैसला लिया जाएगा. वहीं, तकनीकी शिक्षण संस्थाओं में आयोजित होने वाली परीक्षाओं को भी स्थगित किया गया है.

इस संबंध में तकनीकी शिक्षा विभाग के संयुक्त शासन सचिव राजेश कुमार चौहान ने बताया कि तकनीकी शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय कोटा, बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय एवं प्राविधिक शिक्षा मंडल, जोधपुर को पत्र प्रेषित कर परीक्षाओं को आगामी आदेश तक स्थगित करने के लिए कहा गया है. वीकेंड कर्फ्यू के मद्देनजर शनिवार को संस्कृत विश्वविद्यालय में अवकाश रहेगा.

ये भी पढ़ें: पढे़ं- Rajasthan Corona Update : राजस्थान में एक बार फिर कोरोना विस्फोट, 31 मरीजों की मौत, 7359 नए संक्रमण के मामले आए सामने

कोरोना संक्रमण की तेज होती रफ्तार पर अंकुश लगाने के लिए प्रदेश में वीकेंड कर्फ्यू के तहत शनिवार को कर्फ्यू रहेगा. इसके चलते जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय में सभी शैक्षणिक और अशैक्षणिक कार्यालय बंद रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.