जयपुर. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को नया अध्यक्ष मिल गया है. गहलोत सरकार ने बुधवार देर रात रिटायर्ड मेजर जनरल आलोक राज को कर्मचारी चयन बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया है. पूर्व अध्यक्ष हरिप्रसाद पहले ही इस्तीफा दे चुके हैं, हरिप्रसाद की जगह अब आलोक राज भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाएंगे.
हरिप्रसाद ने दिया था इस्तीफा : बता दें कि करीब एक महीने पहले जुलाई में ही तत्कालीन राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था . हरिप्रसाद ने अपने कार्यकाल के दो महीने शेष रहते हुए इस्तीफा दिया था , बताया जा रहा है कि हरिप्रसाद फुलेरा विधानसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार हो सकते हैं, इसी की तैयारी के लिए उन्होंने इस्तीफा दिया था.
ये होनी है भर्ती : एक महीने से बोर्ड का अध्यक्ष पद खाली होने से कई भर्ती प्रक्रियाओं में देरी हो रही थी , अब अध्यक्ष की नियुक्ति के साथ सितंबर - अक्टूबर में होने वाली सूचना सहायक भर्ती, कनिष्ठ लेखाकार और तहसील राजस्व लेखाकार भर्ती, संविदा महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता भर्ती, संविदा नर्सेज भर्ती, संगणक भर्ती, पर्यवेक्षक भर्ती, कृषि पर्यवेक्षक भर्ती सुपरवाइजर भर्ती तय समय पर हो पाएगी.
वर्तमान राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा ने अपना इस्तीफा जुलाई माह में ही दे दिया. इसके चलते सरकार ने जिन एक लाख पदों पर भर्तियों की घोषणा की है. वे लगभग अटक गई थीं. ऐसे में लोगो की चयन बोर्ड के अध्यक्ष और सदस्यों की जल्द नियुक्ति की मांग की थी. दरअसल, हरिप्रसाद शर्मा का कार्यकाल अक्टूबर में पूरा होना वाला है. लेकिन वे फुलेरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. इसी वजह से शर्मा ने अपने पद से इस्तीफा तो दे दिया.