जयपुर. विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान में आम आदमी पार्टी (आप) अपना जनाधार बढ़ाने में लगी है. शनिवार को बीजेपी के पूर्व विधायक देवेंद्र कटारा सहित अन्य राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा. इस दौरान आप के प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा ने कहा कि राजस्थान में आम आदमी पार्टी अब कांग्रेस और बीजेपी को चुनौती देने को तैयार है. लोगों का रुझान तेजी से पार्टी की ओर बढ़ रहा है. जल्दी और बड़े नाम पार्टी में शामिल होंगे.
भाजपा के पूर्व विधायक हुए शामिल: प्रदेश में आम आदमी पार्टी के कुनबे में एक बड़ा नाम जुड़ गया. बीजेपी के पूर्व भाजपा विधायक देवेंद्र कटारा सहित वागड़ के करीब एक दर्जन नेता और कार्यकर्ताओं ने आप पार्टी का दामन थामा. प्रभारी विनय मिश्रा की मौजूदगी में कटारा ने आप की सदस्यता ली. इस दौरान मिश्रा ने प्रदेश कार्यालय में आप में शामिल हुए नेताओं को पार्टी का दुपट्टा और टोपी पहना कर ज्वाइन करवाई.
पढ़ें: AAP in Rajasthan: जोड़तोड़ की राजनीति नहीं आती, 200 सीटों पर अपने दम पर लड़ेंगे चुनाव- पाठक
इस दौरान विनय मिश्रा ने कहा कि अभी यह शुरुआत है. कांग्रेस के कई नेता आम आदमी में पार्टी में शामिल होने की कतार में हैं. मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में बीजेपी हो या कांग्रेस दोनों ही पार्टी के नेता जो ईमानदारी से जनता की सेवा करना चाहते हैं. वे उनके आपसी गठजोड़ से तंग आ चुके हैं. इसलिए अब वह विकल्प की तलाश में है और विकल्प आम आदमी पार्टी बन रही है. मिश्रा ने कहा कि न केवल पार्टी के नेताओं के लिए बल्कि आम जनता के लिए भी आम आदमी पार्टी एक विकल्प के रूप में आने वाले विधानसभा चुनाव में उभर के सामने आएगी.
देश में अब केजरीवाल मॉडल: मिश्रा ने कहा कि राजस्थान में बीजेपी और कांग्रेस का भाईचारा देखने को मिलता है. एक तरफ दिल्ली में अडानी को लेकर कांग्रेस विरोध कर रही है, जबकि प्रदेश में गहलोत सरकार जमीन पर जमीन नियम विरुद्ध अडानी ग्रुप को दे रही है. इतना ही नहीं जब-जब आम आदमी पार्टी ने इस मुद्दे को उठाया, तो राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने उन पर पुलिस से लाठीचार्ज करा दिया और उनको दफ्तर से बाहर भी नहीं निकलने दिया. उन्होंने कहा देश में अब केजरीवाल मॉडल चल रहा है. इस बार विधानसभा चुनाव में ये मॉडल दिखेगा.
पढ़ें: राजस्थान में निकलेगी कांग्रेस तोड़ो यात्रा, 'आप' देगी कांग्रेस का विकल्प : विनय मिश्रा
आदिवासी आप पार्टी के साथ: भाजपा से आप में शामिल हुए देवेंद्र कटारा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की योजनाओं से प्रभावित होकर आप में शामिल हुआ हूं. उन्होंने दावा कि इस बार आप पार्टी के साथ पूरा उदयपुर संभाग है. जनता समझ चुकी है कि कांग्रेस और बीजेपी आपसी तालमेल से शासन चला रही हैं. वहीं दूसरी ओर उदयपुर संभाग में भारतीय ट्राइबल पार्टी का वर्चस्व नहीं रहा है. आदिवासियों का झुकाव अब सिर्फ आम आदमी पार्टी की तरफ ही है. आप की योजनाओं ने आम जनता के मन में जगह बनाई है.