जयपुर. राजस्थान यूनिवर्सिटी में चल रही सेमेस्टर परीक्षा में लगातार त्रुटियां देखने को मिल रही है. हाल ही में 13 जनवरी को हुई लोक प्रशासन के तृतीय सेमेस्टर के पेपर में 28 नंबर के प्रश्न आउट ऑफ सिलेबस आने से विद्यार्थियों में आक्रोश है. ये प्रश्न 24 अंक का था. इसी के साथ एक-एक अंक के चार प्रश्नों में भी त्रुटियां देखने को मिली.
वहीं गुरुवार को भी लोक प्रशासन के प्रथम सेमेस्टर के पॉलिटिक्स एंड एडमिनिस्ट्रेशन पेपर में प्रश्न नंबर 4 में इंग्लिश में अलग सवाल पूछा गया और हिंदी में अलग. हिंदी में जहां वुड्रॉ विल्सन के विचारों को पूछा गया तो वहीं इंग्लिश में हरोल्ड लास्की के विचार को पूछा गया, जिससे विद्यार्थी असमंजस की स्थिति में रहे. प्रश्न में त्रुटि होने से विद्यार्थी सीधा-सीधा 20 अंक गंवा बैठे हैं और अब विद्यार्थियों ने बोनस अंक देने की बात रखी.
पढ़ें- हाल-ए-मौसम: शीतलहर के बीच बारिश का तड़का, खराब मौसम का असर हवाई और रेल यातायात पर
विद्यार्थी रमेश भाटी का कहना है, कि विश्विद्यालय की सेमेस्टर परीक्षाओं मे लगातार त्रुटियां देखने को मिल रही है. उन्होंने कहा, कि ये एक दो अंक के प्रश्नों में त्रुटियां नहीं है बल्कि 20 से 24 अंक के प्रश्नों में त्रुटियां है. लगातार इस तरह की त्रुटियां होने से विद्यार्थी वर्ग आरयू प्रशासन से बोनस अंक देने की मांग करता है.