ETV Bharat / state

आमेर महल में सजे-धजे हाथियों ने किया सैलानियों का वेलकम, हाथी सवारी का भी उठाया लुत्फ

नए साल का स्वागत के लिए प्रदेश में देश विदेश से (New Year celebration in Jaipur) पर्यटक पहुंचे हैं. जयपुर में भी सैलानियों की काफी भीड़ देखी जा रही है. आमेर महल में सजे-धजे हाथियों ने अनोखे अंदाज में पर्यटकों का स्वागत किया गया. सैलानियों ने आमेर महल तक हाथी सवारी का लुत्फ भी उठाया.

हाथियों ने किया सैलानियों का वेलकम
हाथियों ने किया सैलानियों का वेलकम
author img

By

Published : Jan 1, 2023, 4:15 PM IST

सजे-धजे हाथियों ने किया सैलानियों का वेलकम

जयपुर. साल 2023 का आगाज हो चुका है. प्रदेश में जोरों शोरों से नववर्ष का स्वागत किया (New Year celebration in Jaipur) गया. नए साल के जश्न के लिए काफी संख्या में पर्यटक राजधानी जयपुर पहुंचे हैं. आमेर महल में सजे-धजे हाथियों ने खास अंदाज में सैलानियों का वेलकम किया. हाथियों को नई ड्रेस पहनाकर और रंगोली बनाकर सजाया गया. आमेर महल पहुंचे पर्यटकों ने हाथियों के साथ फोटो लिए.

नए साल पर गुलाबी नगरी पर्यटकों से गुलजार हो रही है. देशभर से सैलानी जयपुर (Elephants welcome tourists in Amer Mahal) के विभिन्न पर्यटक स्थलों पर पहुंच रहे हैं. इनमें सबसे ज्यादा सैलानी आमेर महल में देखे गए. आमेर महल में 31 दिसंबर को 12000 से भी अधिक पर्यटकों ने विजिट किया. वहीं नए साल की सुबह से ही पर्यटकों की भीड़ देखने को मिल रही है. यहां पर्यटकों का हाथियों ने स्वागत किया.

पढ़ें. Happy New Year 2023: नए साल के जश्न में डूबी स्वर्णनगरी , देर रात तक डीजे पर थिरके लोग

हाथी पालक आसिफ खान के मुताबिक वन विभाग की ओर से नए साल पर हाथी और हाथी महावतों को तोहफा (New Year celebration in Jaipur) दिया गया है. 82 हाथियों को ड्रेस और सजावट की अन्य चीजें दी गई हैं. आमेर महल में हाथियों पर हैप्पी न्यू ईयर 2023 की रंगोली बनाकर और सजाकर सैलानियों का वेलकम किया गया है. सजे-धजे हाथी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहे. सैलानियों ने आमेर महल तक हाथी सवारी का लुत्फ उठाया. हाथी पालकों और महावतों ने भी पर्यटकों को नए साल की शुभकामनाएं दी. ये देखकर सैलानी भी काफी उत्साहित नजर आए.

यहां भी रही पर्यटकों की भीड़ : आमेर महल के साथ ही नाहरगढ़ किला, हवामहल, अल्बर्ट हॉल, जंतर मंतर, जयगढ़ फोर्ट, झालाना लेपर्ड सफारी, आमागढ़ लेपर्ड सफारी, नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क, जयपुर चिड़ियाघर समेत तमाम पर्यटक स्थलों में भी काफी भीड़ देखी जा रही है. पर्यटकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सभी स्मारकों पर विशेष व्यवस्था की गई है. होमगार्ड के अतिरिक्त जवान तैनात किए गए हैं. वहीं पुरातत्व विभाग के अधिकारी भी सभी व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. राजधानी जयपुर के बाजारों में भी काफी भीड़ देखने को मिल रही है.

सजे-धजे हाथियों ने किया सैलानियों का वेलकम

जयपुर. साल 2023 का आगाज हो चुका है. प्रदेश में जोरों शोरों से नववर्ष का स्वागत किया (New Year celebration in Jaipur) गया. नए साल के जश्न के लिए काफी संख्या में पर्यटक राजधानी जयपुर पहुंचे हैं. आमेर महल में सजे-धजे हाथियों ने खास अंदाज में सैलानियों का वेलकम किया. हाथियों को नई ड्रेस पहनाकर और रंगोली बनाकर सजाया गया. आमेर महल पहुंचे पर्यटकों ने हाथियों के साथ फोटो लिए.

नए साल पर गुलाबी नगरी पर्यटकों से गुलजार हो रही है. देशभर से सैलानी जयपुर (Elephants welcome tourists in Amer Mahal) के विभिन्न पर्यटक स्थलों पर पहुंच रहे हैं. इनमें सबसे ज्यादा सैलानी आमेर महल में देखे गए. आमेर महल में 31 दिसंबर को 12000 से भी अधिक पर्यटकों ने विजिट किया. वहीं नए साल की सुबह से ही पर्यटकों की भीड़ देखने को मिल रही है. यहां पर्यटकों का हाथियों ने स्वागत किया.

पढ़ें. Happy New Year 2023: नए साल के जश्न में डूबी स्वर्णनगरी , देर रात तक डीजे पर थिरके लोग

हाथी पालक आसिफ खान के मुताबिक वन विभाग की ओर से नए साल पर हाथी और हाथी महावतों को तोहफा (New Year celebration in Jaipur) दिया गया है. 82 हाथियों को ड्रेस और सजावट की अन्य चीजें दी गई हैं. आमेर महल में हाथियों पर हैप्पी न्यू ईयर 2023 की रंगोली बनाकर और सजाकर सैलानियों का वेलकम किया गया है. सजे-धजे हाथी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहे. सैलानियों ने आमेर महल तक हाथी सवारी का लुत्फ उठाया. हाथी पालकों और महावतों ने भी पर्यटकों को नए साल की शुभकामनाएं दी. ये देखकर सैलानी भी काफी उत्साहित नजर आए.

यहां भी रही पर्यटकों की भीड़ : आमेर महल के साथ ही नाहरगढ़ किला, हवामहल, अल्बर्ट हॉल, जंतर मंतर, जयगढ़ फोर्ट, झालाना लेपर्ड सफारी, आमागढ़ लेपर्ड सफारी, नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क, जयपुर चिड़ियाघर समेत तमाम पर्यटक स्थलों में भी काफी भीड़ देखी जा रही है. पर्यटकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सभी स्मारकों पर विशेष व्यवस्था की गई है. होमगार्ड के अतिरिक्त जवान तैनात किए गए हैं. वहीं पुरातत्व विभाग के अधिकारी भी सभी व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. राजधानी जयपुर के बाजारों में भी काफी भीड़ देखने को मिल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.