ETV Bharat / state

हाथी ने सूंड में पकड़ कर युवक को सड़क पर पटका... - जयपुर में हाथी ने युवक को सूंड में फंसाकर पटका

राजधानी जयपुर के आमेर में हाथी ने एक युवक को अपने सुंड में पकड़कर सड़क पर पटक (Elephant Attack on Youth) दिया. हाथी महावत और अन्य लोगों लोगों ने मिलकर युवक को हाथी के सुंड से छुड़ाया, जिसके बाद युवक को इलाज के लिए एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Elephant Threw Young Man on Road in Jaipur
हाथी की तस्वीर
author img

By

Published : Oct 24, 2022, 6:01 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर के आमेर में हाथी ने एक युवक को घायल कर दिया. सोमवार को आमेर बस स्टैंड के पास हाथी ने अपने सूंड में पकड़ कर एक युवक को सड़क पर पटक (Elephant Attack on Youth) दिया. हाथी महावत और अन्य लोगों ने युवक को हाथी से छुड़वाया. हाथी की सूंड से सड़क पर गिरने से युवक घायल हो गया. युवक हाथी को कचौड़ी खिला रहा था. घायल युवक को सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह हाथी रोजाना की तरह हाथी गांव से आमेर महल में एलीफेंट राइडिंग के लिए जा रहा था. इस दौरान रोजाना की तरह ही युवक हाथी को कचौड़ी खिलाने के लिए आया. उसी दौरान हाथी ने अपनी सूंड में पकड़ कर युवक को सड़क पर पटक (lephant Threw Young Man on Road) दिया. मौके पर मौजूद महावत और अन्य स्थानीय लोगों ने युवक को हाथी से छुड़वाया. हाथी की सूंड से उठाकर पटकने से युवक घायल हो गया. घायल अवस्था में युवक को सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उसका इलाज जारी है.

पढ़ें: Elephant Human Conflict: कोरबा में हाथियों ने बच्चे की मौत का इस तरह लिया बदला

दिवाली पर कचौड़ी खिला रहा था युवक : हालांकि, युवक की हालत ठीक बताई जा रही है. जानकारों की मानें तो युवक रोजाना हाथी को कचौड़ी खिलाता था, लेकिन कभी हाथी ने इस तरह की घटना नहीं की थी. सोमवार को दीपावली के दिन सुबह जब युवक हाथी को कचौड़ी खिला रहा था, तो हाथी को गुस्सा आ गया और उसने युवक को सूंड में पकड़ कर सड़क पर पटक दिया. इस दौरान आसपास के लोग दौड़ कर मौके पर पहुंचे. हाथियों को देखकर लोगों में डर का माहौल बन गया. क्योंकि रोजाना इसी रास्ते से हाथी आमेर महल आते-जाते हैं. ऐसे में हाथियों के गुस्से का कोई भी व्यक्ति शिकार बन सकता है.

जिस हाथी ने युवक को सड़क पर पटका था, उसे तुरंत वापस गांव भेज दिया गया. हाथी का अब मेडिकल मुआयना करवाया जाएगा. मेडिकल मुआयना होने और फिट होने का सर्टिफिकेट मिलने के बाद ही हाथी को आमेर महल में एलीफेंट राइडिंग के लिए अलाउ किया जाएगा.

जयपुर. राजधानी जयपुर के आमेर में हाथी ने एक युवक को घायल कर दिया. सोमवार को आमेर बस स्टैंड के पास हाथी ने अपने सूंड में पकड़ कर एक युवक को सड़क पर पटक (Elephant Attack on Youth) दिया. हाथी महावत और अन्य लोगों ने युवक को हाथी से छुड़वाया. हाथी की सूंड से सड़क पर गिरने से युवक घायल हो गया. युवक हाथी को कचौड़ी खिला रहा था. घायल युवक को सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह हाथी रोजाना की तरह हाथी गांव से आमेर महल में एलीफेंट राइडिंग के लिए जा रहा था. इस दौरान रोजाना की तरह ही युवक हाथी को कचौड़ी खिलाने के लिए आया. उसी दौरान हाथी ने अपनी सूंड में पकड़ कर युवक को सड़क पर पटक (lephant Threw Young Man on Road) दिया. मौके पर मौजूद महावत और अन्य स्थानीय लोगों ने युवक को हाथी से छुड़वाया. हाथी की सूंड से उठाकर पटकने से युवक घायल हो गया. घायल अवस्था में युवक को सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उसका इलाज जारी है.

पढ़ें: Elephant Human Conflict: कोरबा में हाथियों ने बच्चे की मौत का इस तरह लिया बदला

दिवाली पर कचौड़ी खिला रहा था युवक : हालांकि, युवक की हालत ठीक बताई जा रही है. जानकारों की मानें तो युवक रोजाना हाथी को कचौड़ी खिलाता था, लेकिन कभी हाथी ने इस तरह की घटना नहीं की थी. सोमवार को दीपावली के दिन सुबह जब युवक हाथी को कचौड़ी खिला रहा था, तो हाथी को गुस्सा आ गया और उसने युवक को सूंड में पकड़ कर सड़क पर पटक दिया. इस दौरान आसपास के लोग दौड़ कर मौके पर पहुंचे. हाथियों को देखकर लोगों में डर का माहौल बन गया. क्योंकि रोजाना इसी रास्ते से हाथी आमेर महल आते-जाते हैं. ऐसे में हाथियों के गुस्से का कोई भी व्यक्ति शिकार बन सकता है.

जिस हाथी ने युवक को सड़क पर पटका था, उसे तुरंत वापस गांव भेज दिया गया. हाथी का अब मेडिकल मुआयना करवाया जाएगा. मेडिकल मुआयना होने और फिट होने का सर्टिफिकेट मिलने के बाद ही हाथी को आमेर महल में एलीफेंट राइडिंग के लिए अलाउ किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.