ETV Bharat / state

पंचयती राज चुनाव 2020: पावटा की 32 ग्राम पंचायतों में 29 जनवरी को होंगे चुनाव - पंचयती राज चुनाव 2020

जयपुर के पावटा पंचायत समिति में तीसरे चरण का पंचायती राज चुनाव 29 जनवरी को चुनाव होगा. जिसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. पावटा पंचायत समिति के तहत 32 ग्राम पंचायत आते हैं, जिसमें 1.21 लाख मतदाता मतदान करेंगे.

Elections will be held in Pawata, पावटा में तीसरे चरण का चुनाव
पावटा के 32 ग्राम पंचायतों में 29 जनवरी को होंगे चुनाव
author img

By

Published : Jan 28, 2020, 7:32 PM IST

पावटा (जयपुर). पंचायती राज चुनाव के तीसरे चरण में पावटा पंचायत समिति में 29 जनवरी को चुनाव होगा. जिसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. पावटा पंचायत समिति के तहत 32 ग्राम पंचायत आते हैं. इसके लिए राष्ट्रीय राजमार्ग पर खेलना ग्राम में चुनावी चेकपोस्ट बनाई गई है.

पावटा के 32 ग्राम पंचायतों में 29 जनवरी को होंगे चुनाव

चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियों को मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया है. पावटा पंचायत समिति के अंतर्गत 32 ग्राम पंचायतों में 1 लाख 21 हजार 893 मतदाता है. जिसमें पुरुष मतदाता 64 हजार 527 और महिला मतदाता 57 हजार 365 है.

यह भी पढ़ें- जयपुरः भारत की विदेश नीति के ढांचे में गांधी का पुनरावलोकन पर हुआ व्याख्यान

पावटा ग्राम पंचायतों में सबसे अधिक मतदाता पावटा में 11327 हैं, जबकि सबसे कम नवगठित ग्राम पंचायत चौबारा में 1548 मतदाता है. 32 ग्राम पंचायतों में 365 वार्ड 144 बूथ बनाए गए हैं. मतदान 29 जनवरी को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा. इसके बाद शाम 6 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी. इसके बाद रात तक परिणाम घोषित किए जाएंगे. बताया जा रहा है कि मतदान के लिए 144 ईवीएम मशीनों का उपयोग किया जाएगा. वार्ड पंच के मतदान बैलेट पेपर से करवाया जाएगा.

पावटा (जयपुर). पंचायती राज चुनाव के तीसरे चरण में पावटा पंचायत समिति में 29 जनवरी को चुनाव होगा. जिसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. पावटा पंचायत समिति के तहत 32 ग्राम पंचायत आते हैं. इसके लिए राष्ट्रीय राजमार्ग पर खेलना ग्राम में चुनावी चेकपोस्ट बनाई गई है.

पावटा के 32 ग्राम पंचायतों में 29 जनवरी को होंगे चुनाव

चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियों को मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया है. पावटा पंचायत समिति के अंतर्गत 32 ग्राम पंचायतों में 1 लाख 21 हजार 893 मतदाता है. जिसमें पुरुष मतदाता 64 हजार 527 और महिला मतदाता 57 हजार 365 है.

यह भी पढ़ें- जयपुरः भारत की विदेश नीति के ढांचे में गांधी का पुनरावलोकन पर हुआ व्याख्यान

पावटा ग्राम पंचायतों में सबसे अधिक मतदाता पावटा में 11327 हैं, जबकि सबसे कम नवगठित ग्राम पंचायत चौबारा में 1548 मतदाता है. 32 ग्राम पंचायतों में 365 वार्ड 144 बूथ बनाए गए हैं. मतदान 29 जनवरी को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा. इसके बाद शाम 6 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी. इसके बाद रात तक परिणाम घोषित किए जाएंगे. बताया जा रहा है कि मतदान के लिए 144 ईवीएम मशीनों का उपयोग किया जाएगा. वार्ड पंच के मतदान बैलेट पेपर से करवाया जाएगा.

Intro:पंचायत राज चुनाव के तीसरे चरण कल चुनावी शोर थमा, ग्राम पंचायत पावटा की 32 ग्राम पंचायतों में 1.21 लाख मतदाता करेंगे मतदान, चुनाव चेकपोस्ट खेलना से मतदान टीम को मतदान केंद्रों के लिए रवानाBody:पावटा( जयपुर) पंचायत राज चुनाव के तीसरे चरण में जयपुर जिले की पावटा पंचायत समिति में पंच सरपंच पद के लिए चुनाव 29 जनवरी को होगा.जिसको लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं.पावटा पंचायत समिति के अंतर्गत 32 ग्राम पंचायतों के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग पर खेलना ग्राम में चुनाव चेकपोस्ट बनाई गई. जहां पर चुनाव के लिए आई हुई पोलिंग पार्टियों को मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया.पावटा पंचायत समिति के अंतर्गत 32 ग्राम पंचायतों में एक लाख 21 हजार 893 मतदाता है.जिसमें पुरुष मतदाता 64 हजार 527 एवं महिला मतदाता 57 हजार 365 है.पावटा ग्राम पंचायतों में सबसे अधिक मतदाता पावटा में 11327 है. जबकि सबसे कम नवगठित ग्राम पंचायत चौबारा में 1548 मतदाता है. 32 ग्राम पंचायतों में 365 वार्ड 144 बूथ बनाए गए है. मतदान 29 जनवरी को सुबह 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगा. इसके बाद शाम 6:00 बजे से मतगणना शुरू की जाएगी. जिसमें रात तक परिणाम घोषित किए जाएंगे.मतदान के लिए144 ईवीएम मशीनों का उपयोग में लिया जाएगा. वार्ड पंच के मतदान के लिए बैलेट पेपर का उपयोग होगा.Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.