ETV Bharat / state

ED Summon Vaibhav Gehlot : दिल्ली में ईडी के समक्ष पेश हुए सीएम गहलोत के बेटे वैभव, पूछताछ जारी - प्रवर्तन निदेशालय

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत से दिल्ली में आज प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पूछताछ कर रही है. वैभव ED के दफ्तर में मौजूद हैं और FEMA मामले में उनसे पूछताछ हो रही है.

ED Action in Rajasthan
वैभव गहलोत
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 30, 2023, 10:52 AM IST

Updated : Oct 30, 2023, 1:25 PM IST

जयपुर. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे और आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत से आज प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम पूछताछ कर रही है. वे आज दिल्ली स्थित ईडी के मुख्यालय में पेश हुए हैं. दरअसल, भाजपा नेता किरोड़ीलाल मीणा की एक शिकायत पर ईडी ने वैभव गहलोत को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है. इस शिकायत में कालेधन को मॉरीशस के रास्ते सफेद करने के आरोप लगाए गए हैं.

ईडी से जुड़े सूत्रों के अनुसार, एजेंसी ने वैभव गहलोत को 25 अक्टूबर को नोटिस जारी कर 26 अक्टूबर को पूछताछ के लिए दिल्ली कार्यालय में बुलाया था, लेकिन वैभव गहलोत ने नोटिस नहीं मिलने का हवाला देकर ईडी से 26 अक्टूबर को पेश होने से छूट देने का आग्रह किया था. इसके बाद अब वे सोमवार दिल्ली में ईडी के मुख्यालय में पूछताछ के लिए पेश हुए हैं.

पढ़ें : राजस्थान में प्रवर्तन निदेशालय ने वैभव गहलोत को भी भेजा समन, सीएम गहलोत ने भाजपा पर साधा निशाना

किरोड़ी लाल ने दर्ज करवाई थी शिकायत : दरअसल, भाजपा नेता किरोड़ी लाल मीणा ने 9 जून को ईडी में एक शिकायत दर्ज करवाई थी. इसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि सीएम अशोक गहलोत के काले धन को कुछ व्यापारिक उपक्रमों के जरिए सफेद किया जा रहा है. इसमें मॉरीशस के रूट के जरिए कालेधन को सफेद किया जा रहा है. उन्होंने वैभव गहलोत के खिलाफ और उनके सहयोगियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई थी. इसके बाद ईडी ने वैभव गहलोत को पूछताछ का नोटिस भेजा है.

मॉरीशस के रास्ते काले धन को सफेद करने का आरोप : ईडी ने पिछले दिनों जयपुर और उदयपुर स्थित होटल व रिसॉर्ट समूह पर छापेमारी की थी. इस संबंध में ईडी को मिली शिकायत में दो प्राइवेट लिमिटेड कंपनी पर मनी लॉन्ड्रिंग के जरिए धन जुटाने का आरोप लगा था. आरोप है कि वैभव गहलोत की कंपनी ने शेल कंपनियों के जरिए करोड़ों रुपये मॉरीशस भेजे हैं.

जयपुर. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे और आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत से आज प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम पूछताछ कर रही है. वे आज दिल्ली स्थित ईडी के मुख्यालय में पेश हुए हैं. दरअसल, भाजपा नेता किरोड़ीलाल मीणा की एक शिकायत पर ईडी ने वैभव गहलोत को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है. इस शिकायत में कालेधन को मॉरीशस के रास्ते सफेद करने के आरोप लगाए गए हैं.

ईडी से जुड़े सूत्रों के अनुसार, एजेंसी ने वैभव गहलोत को 25 अक्टूबर को नोटिस जारी कर 26 अक्टूबर को पूछताछ के लिए दिल्ली कार्यालय में बुलाया था, लेकिन वैभव गहलोत ने नोटिस नहीं मिलने का हवाला देकर ईडी से 26 अक्टूबर को पेश होने से छूट देने का आग्रह किया था. इसके बाद अब वे सोमवार दिल्ली में ईडी के मुख्यालय में पूछताछ के लिए पेश हुए हैं.

पढ़ें : राजस्थान में प्रवर्तन निदेशालय ने वैभव गहलोत को भी भेजा समन, सीएम गहलोत ने भाजपा पर साधा निशाना

किरोड़ी लाल ने दर्ज करवाई थी शिकायत : दरअसल, भाजपा नेता किरोड़ी लाल मीणा ने 9 जून को ईडी में एक शिकायत दर्ज करवाई थी. इसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि सीएम अशोक गहलोत के काले धन को कुछ व्यापारिक उपक्रमों के जरिए सफेद किया जा रहा है. इसमें मॉरीशस के रूट के जरिए कालेधन को सफेद किया जा रहा है. उन्होंने वैभव गहलोत के खिलाफ और उनके सहयोगियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई थी. इसके बाद ईडी ने वैभव गहलोत को पूछताछ का नोटिस भेजा है.

मॉरीशस के रास्ते काले धन को सफेद करने का आरोप : ईडी ने पिछले दिनों जयपुर और उदयपुर स्थित होटल व रिसॉर्ट समूह पर छापेमारी की थी. इस संबंध में ईडी को मिली शिकायत में दो प्राइवेट लिमिटेड कंपनी पर मनी लॉन्ड्रिंग के जरिए धन जुटाने का आरोप लगा था. आरोप है कि वैभव गहलोत की कंपनी ने शेल कंपनियों के जरिए करोड़ों रुपये मॉरीशस भेजे हैं.

Last Updated : Oct 30, 2023, 1:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.