जयपुर. राजस्थान में पेपर लीक मामले में ईडी की कार्रवाई मंगलवार को लगातार दूसरे दिन भी जारी रही. अब ईडी को आरपीएससी की वरिष्ठ अध्यापक भर्ती का पेपर आउट होने के अलावा अन्य भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक होने व उसमें बड़े पैमाने पर धन के लेनदेन की आशंका है. ईडी के निशाने पर मुख्य रूप से पेपर आउट मामले का फरार आरोपी सुरेश ढाका है. वह वरिष्ठ अध्यापक पेपर लीक मामले में अभी तक पुलिस और एसओजी के शिकंजे से बचा हुआ है. इसके अलावा वह अन्य कई भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक मामले में भी मास्टरमाइंड बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि आज भी प्रदेशभर में 20 से ज्यादा ठिकानों पर ईडी की छापेमारी की कार्रवाई जारी है. हालांकि, आधिकारिक रूप से प्रवर्तन निदेशालय की ओर से छापेमारी को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है.
यह भर्ती परीक्षाएं भी शक के घेरे में - बताया जा रहा है कि ईडी के शक और जांच का दायरा बढ़ सकता है. अब तक आरपीएससी की वरिष्ठ अध्यापक और रीट पेपर लीक मामले में ही ईडी की छापेमारी की जानकारी सामने आई है. अब आरएएस, कांस्टेबल भर्ती, सब इंस्पेक्टर भर्ती, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की जेईएन और ग्राम विकास अधिकारी भर्ती के साथ ही राजस्थान विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की जूनियर और कॉमर्शियल असिस्टेंट भर्ती के लिए हुई परीक्षा में भी पेपर आउट और बड़े पैमाने पर धन के लेनदेन की आशंका के चलते ईडी इनकी भी जांच कर सकती है.
पढ़ें- Rajasthan Paper Leak - ED का खौफ, सरपंच ने खुद को किया अलमारी में बंद, अस्पताल में भर्ती
एसआई भर्ती के इंटरव्यू पैनल में शामिल था कटारा - राजस्थान लोकसेवा आयोग की एसआई भर्ती परीक्षा को लेकर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं. वरिष्ठ अध्यापक पेपर आउट मामले में गिरफ्तार आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा एसआई भर्ती के इंटरव्यू पैनल में शामिल था और उसने कई अभ्यर्थियों के इंटरव्यू लिए थे. एसओजी ने जब 18 अप्रैल को बाबूलाल कटारा को हिरासत में लिया था. उससे एक दिन पहले तक वह अभ्यर्थियों के साक्षात्कार ले रहा था. ऐसे में इस पूरी प्रक्रिया पर लगातार सवाल खड़े हो रहे थे. लेकिन पिछले दिनों एसआई भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया. परिणाम जारी होने के बाद भी कई चयनित अभ्यर्थियों के चयन को लेकर सोशल मीडिया पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं.
पढ़ें - RPSC Paper Leak Cases: बाबूलाल कटारा के सरकारी आवास पर ईडी की कार्रवाई, मनी लॉड्रिंग का शक
सुरेश ढाका के कई नेताओं अफसरों से संपर्क - बताया जा रहा है कि पेपर आउट मामले के फरार आरोपी सुरेश ढाका के कई अधिकारियों और नेताओं से संपर्क होने की जानकारी भी ईडी को मिली है. आने वाले दिनों में इन नेताओं और अधिकारियों पर भी ईडी का एक्शन देखने को मिल सकता है. साथ ही यह भी दावा किया जा रहा है कि पेपर लीक मामलों की जांच कर रही एसओजी की टीम का एक अधिकारी भी आरोपी सुरेश ढाका की मदद कर रहा था. वह भी ईडी के निशाने पर है.
पढ़ें - राजस्थान में एंट्री पर गहलोत की ED को धमकी, बोले- वक्त बदल रहा है
कटारा के बेटे का म्युचुअल फंड में बड़ा निवेश - वरिष्ठ अध्यापक पेपर लीक मामले में गिरफ्तार आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा, भूपेंद्र सारण, ठेकेदार भजनलाल विश्नोई, शेरसिंह मीना के ठिकानों के साथ ही उनके परिजनों और परिचितों के ठिकानों पर सोमवार को शुरू हुई ईडी की कार्रवाई आज मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी है. प्रदेशभर में करीब 28 ठिकानों पर ईडी की अलग-अलग टीमें कार्रवाई कर रही हैं. इस दौरान बड़े पैमाने पर ईडी द्वारा सबूत खंगालने की बात सामने आ रही है. बाबूलाल कटारा के बेटे डॉ. दिपेश कटारा के म्युचुअल फंड में 50 लाख रुपए के निवेश से जुड़े सबूत भी ईडी को मिलने की जानकारी निकालकर आ रही है. हालांकि, अभी तक एजेंसी ने इस पूरे मामले को लेकर आधिकारिक रूप से कोई जानकारी नहीं दी है.