ETV Bharat / state

त्योहार स्पेशल ट्रेनः रेलवे प्रशासन ने इन ट्रेनों की सेवा में किया विस्तार, यहां देखें लिस्ट

रेलवे प्रशासन की ओर से ज्यादा यात्री भार को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए 14 त्योहार स्पेशल रेल सेवाओं की संचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है. इसी के साथ रेलवे प्रशासन की ओर से बाड़मेर- यशवंतपुर- बाड़मेर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा के समय में परिवर्तन किया जा रहा है.

14 स्पेशल ट्रेन,train services extended
14 रेल सेवाओं के संचालन में विस्तार
author img

By

Published : Nov 28, 2020, 1:11 PM IST

जयपुर. रेलवे प्रशासन की ओर से ज्यादा यात्री भार को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए 14 स्पेशल रेल सेवाओं की संचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुनील बेनीवाल ने बताया की रेलवे में ज्यादा यात्री भार को देखते हुए 14 स्पेशल रेल सेवाओं की अवधि में विस्तार किया जा रहा है.

इन रेलगाड़ियों की सेवाओं में किया जा रहा विस्तार

1. गाड़ी संख्या 02990/ 02989 अजमेर- दादर- अजमेर त्रि- साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में अजमेर से 2 दिसंबर से 27 दिसंबर तक और दादर से 13 दिसंबर से 28 दिसंबर तक विस्तार किया जा रहा है.

2. गाड़ी संख्या 09708/ 09707 श्रीगंगानगर- बांद्रा टर्मिनस- श्रीगंगानगर प्रतिदिन स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में 2 जनवरी तक विस्तार किया जा रहा है.

3. गाड़ी संख्या 02473/ 02474 बीकानेर- बांद्रा टर्मिनस- बीकानेर सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में 29 दिसंबर तक विस्तार किया जा रहा है.

4. गाड़ी संख्या 02489/ 02490 बीकानेर- दादर- बीकानेर सुपरफास्ट द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में 30 दिसंबर तक विस्तार किया जा रहा है.

5. गाड़ी संख्या 02940/ 02939 जयपुर- पुणे- जयपुर सुपरफास्ट द्वि- साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में 30 दिसंबर तक विस्तार किया जा रहा है.

6. गाड़ी संख्या 04817/ 04818 भगत की कोठी- बांद्रा टर्मिनस- भगत की कोठी द्वि- साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में 1 जनवरी तक विस्तार किया जा रहा है.

7. गाड़ी संख्या 02984/ 02983 जयपुर- इंदौर- जयपुर सुपरफास्ट द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में 28 दिसंबर तक विस्तार किया जा रहा है.

8. गाड़ी संख्या 02988/ 02987 अजमेर- सियालदह- अजमेर सुपरफास्ट प्रतिदिन स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में 1 जनवरी तक विस्तार किया जा रहा है.

9. गाड़ी संख्या 09601/ 09602 उदयपुर सिटी- न्यूजलपाईगुड़ी- उदयपुर सिटी साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में 28 दिसंबर तक विस्तार किया जा रहा है.

10. गाड़ी संख्या 04854/ 04853 जोधपुर- वाराणसी- जोधपुर त्रि- साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में 30 दिसंबर तक विस्तार किया जा रहा है.

11. गाड़ी संख्या 04864/ 04863 जोधपुर- वाराणसी- जोधपुर त्रि-साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में 29 दिसंबर तक विस्तार किया जा रहा है.

12. गाड़ी संख्या 04866/ 04865 जोधपुर- वाराणसी- जोधपुर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में 31 दिसंबर तक विस्तार किया जा रहा है.

13. गाड़ी संख्या 02495/ 02496 बीकानेर- कोलकाता- बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में 1 जनवरी तक विस्तार किया जा रहा है.

14. गाड़ी संख्या 09717/ 09718 जयपुर- दौलतपुर चौक- जयपुर त्रि-साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में 30 दिसंबर तक विस्तार किया जा रहा है.

इसी के साथ रेलवे प्रशासन की ओर से बाड़मेर- यशवंतपुर- बाड़मेर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा के समय में परिवर्तन किया जा रहा है. अब यह रेल सेवा शुक्रवार की जगह गुरुवार को रवाना होगी. रेलवे प्रशासन की ओर से जीरो बेस्ड टाइम टेबल लागू होने से बाड़मेर- यशवंतपुर- बाड़मेर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा बाड़मेर से 3 दिसंबर से प्रत्येक गुरुवार और यशवंतपुर से 7 दिसंबर से प्रत्येक सोमवार को रवाना होगी. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुनील बेनीवाल ने बताया की गाड़ी संख्या 04806 से बाड़मेर यशवंतपुर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा बाड़मेर से 3 दिसंबर से 22:00 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 18:00 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी.

यह भी पढ़े: नगर पालिका चुनावः पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह के गढ़ डीग-कुम्हेर में कांग्रेस ने क्यों नहीं उतारे एक भी प्रत्याशी?

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04805 यशवंतपुर- बाड़मेर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा यशवंतपुर से 7 दिसंबर से 10:30 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 4:40 बजे बाड़मेर पहुंचेगी. यात्रियों की सुविधा के लिए हावड़ा- बाड़मेर- हावड़ा साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेल सेवा का संचालन किया जा रहा है. यह रेल सेवा पूर्णतया आरक्षित होगी. रेल सेवा का संचालन वाया जोधपुर, रतनगढ़, सादुलपुर, रेवाड़ी, दिल्ली से होकर किया जाएगा. गाड़ी संख्या 02323 हावड़ा -बाड़मेर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेल सेवा 4 दिसंबर से 25 दिसंबर तक शुक्रवार को हावड़ा से 18:50 बजे रवाना होकर रविवार को 7:05 बजे बाड़मेर पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02324 बाड़मेर हावड़ा साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेल सेवा 9 दिसंबर से 30 दिसंबर तक प्रत्येक बुधवार को बाड़मेर से 15:55 बजे रवाना होकर शुक्रवार को 5:50 बजे हावड़ा पहुंचेगी.

जयपुर. रेलवे प्रशासन की ओर से ज्यादा यात्री भार को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए 14 स्पेशल रेल सेवाओं की संचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुनील बेनीवाल ने बताया की रेलवे में ज्यादा यात्री भार को देखते हुए 14 स्पेशल रेल सेवाओं की अवधि में विस्तार किया जा रहा है.

इन रेलगाड़ियों की सेवाओं में किया जा रहा विस्तार

1. गाड़ी संख्या 02990/ 02989 अजमेर- दादर- अजमेर त्रि- साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में अजमेर से 2 दिसंबर से 27 दिसंबर तक और दादर से 13 दिसंबर से 28 दिसंबर तक विस्तार किया जा रहा है.

2. गाड़ी संख्या 09708/ 09707 श्रीगंगानगर- बांद्रा टर्मिनस- श्रीगंगानगर प्रतिदिन स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में 2 जनवरी तक विस्तार किया जा रहा है.

3. गाड़ी संख्या 02473/ 02474 बीकानेर- बांद्रा टर्मिनस- बीकानेर सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में 29 दिसंबर तक विस्तार किया जा रहा है.

4. गाड़ी संख्या 02489/ 02490 बीकानेर- दादर- बीकानेर सुपरफास्ट द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में 30 दिसंबर तक विस्तार किया जा रहा है.

5. गाड़ी संख्या 02940/ 02939 जयपुर- पुणे- जयपुर सुपरफास्ट द्वि- साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में 30 दिसंबर तक विस्तार किया जा रहा है.

6. गाड़ी संख्या 04817/ 04818 भगत की कोठी- बांद्रा टर्मिनस- भगत की कोठी द्वि- साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में 1 जनवरी तक विस्तार किया जा रहा है.

7. गाड़ी संख्या 02984/ 02983 जयपुर- इंदौर- जयपुर सुपरफास्ट द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में 28 दिसंबर तक विस्तार किया जा रहा है.

8. गाड़ी संख्या 02988/ 02987 अजमेर- सियालदह- अजमेर सुपरफास्ट प्रतिदिन स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में 1 जनवरी तक विस्तार किया जा रहा है.

9. गाड़ी संख्या 09601/ 09602 उदयपुर सिटी- न्यूजलपाईगुड़ी- उदयपुर सिटी साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में 28 दिसंबर तक विस्तार किया जा रहा है.

10. गाड़ी संख्या 04854/ 04853 जोधपुर- वाराणसी- जोधपुर त्रि- साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में 30 दिसंबर तक विस्तार किया जा रहा है.

11. गाड़ी संख्या 04864/ 04863 जोधपुर- वाराणसी- जोधपुर त्रि-साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में 29 दिसंबर तक विस्तार किया जा रहा है.

12. गाड़ी संख्या 04866/ 04865 जोधपुर- वाराणसी- जोधपुर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में 31 दिसंबर तक विस्तार किया जा रहा है.

13. गाड़ी संख्या 02495/ 02496 बीकानेर- कोलकाता- बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में 1 जनवरी तक विस्तार किया जा रहा है.

14. गाड़ी संख्या 09717/ 09718 जयपुर- दौलतपुर चौक- जयपुर त्रि-साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में 30 दिसंबर तक विस्तार किया जा रहा है.

इसी के साथ रेलवे प्रशासन की ओर से बाड़मेर- यशवंतपुर- बाड़मेर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा के समय में परिवर्तन किया जा रहा है. अब यह रेल सेवा शुक्रवार की जगह गुरुवार को रवाना होगी. रेलवे प्रशासन की ओर से जीरो बेस्ड टाइम टेबल लागू होने से बाड़मेर- यशवंतपुर- बाड़मेर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा बाड़मेर से 3 दिसंबर से प्रत्येक गुरुवार और यशवंतपुर से 7 दिसंबर से प्रत्येक सोमवार को रवाना होगी. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुनील बेनीवाल ने बताया की गाड़ी संख्या 04806 से बाड़मेर यशवंतपुर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा बाड़मेर से 3 दिसंबर से 22:00 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 18:00 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी.

यह भी पढ़े: नगर पालिका चुनावः पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह के गढ़ डीग-कुम्हेर में कांग्रेस ने क्यों नहीं उतारे एक भी प्रत्याशी?

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04805 यशवंतपुर- बाड़मेर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा यशवंतपुर से 7 दिसंबर से 10:30 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 4:40 बजे बाड़मेर पहुंचेगी. यात्रियों की सुविधा के लिए हावड़ा- बाड़मेर- हावड़ा साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेल सेवा का संचालन किया जा रहा है. यह रेल सेवा पूर्णतया आरक्षित होगी. रेल सेवा का संचालन वाया जोधपुर, रतनगढ़, सादुलपुर, रेवाड़ी, दिल्ली से होकर किया जाएगा. गाड़ी संख्या 02323 हावड़ा -बाड़मेर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेल सेवा 4 दिसंबर से 25 दिसंबर तक शुक्रवार को हावड़ा से 18:50 बजे रवाना होकर रविवार को 7:05 बजे बाड़मेर पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02324 बाड़मेर हावड़ा साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेल सेवा 9 दिसंबर से 30 दिसंबर तक प्रत्येक बुधवार को बाड़मेर से 15:55 बजे रवाना होकर शुक्रवार को 5:50 बजे हावड़ा पहुंचेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.