जयपुर. जिले के निकाय चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस में जुबानी जंग शुरू हो चुकी है. जिसके बाद आज सोमवार को कांग्रेस के दिग्गज नेता और चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने भाजपा को लेकर कहा कि नरेन्द्र मोदी की सरकार ने देशभर में मंदी का दौर ला दिया है.
निकाय चुनाव को लेकर चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि भाजपा भले ही अनुच्छेद 370 जैसे मामलों पर वोट मांग रही हो, लेकिन मोदी के कारण ही आज देश में मंदी के हालात है. उद्योगों के हालात इतने बिगड़ चुके है कि लोगों की नौकरियां भी जाने लगी है. चाहे वह टेक्सटाइल सेक्टर हो या फिर ऑटो इंडस्ट्री सभी के हालात खराब हैं.
पढ़ें- कोटा : नदियां उफान पर, कई गांवों का संपर्क टूटा, एसडीआरएफ ने 400 लोगों को किया रेस्क्यू
बता दें कि सरकार ने आरबीआई से पैसा लिया है. ताकि इस मंदी से निपटा जा सके. लेकिन इसके बावजूद हालात और विकट होते नजर आ रहे हैं. अब देश में आर्थिक अराजकता की स्थिति बन गई है. ऐसे में कोई आवाज उठाता है तो सरकार उस पर कार्रवाई कर रही है.
पढ़ें- कोटा हाई अलर्ट पर : खतरे के निशान से ऊपर बह रही चंबल नदी, सभी गेट खोले....
मंत्री ने यह भी कहा कि आज आम आदमी से लेकर व्यापारी तक सभी इस मंदी से परेशान है. साथ ही कहा कि लोकसभा में हालात अलग थे और अब हालात बदले हैं. ऐसे में चुनावी परिणाम कुछ अलग ही देखने को मिलेंगे.