ETV Bharat / state

राजस्थान रोडवेज को घाटे से उबारने का प्रयास जारी - Rajasthan News

राजस्थान रोडवेज को घाटे से उबारने के लिए अब चालकों और परिचालकों की लंबित पड़ी छुट्टियों को देने का निर्णय किया गया है, जिससे रोडवेज पर नगद भुगतान का भार ना पडे़. राजस्थान रोडवेज के सीएमडी नवीन जैन ने रोडवेज को कहा कि घाटे से उबारने के लिए ये प्रयास भी कारगर साबित होगा.

राजस्थान रोडवेज, Jaipur News
राजस्थान रोडवेज के चालकों और परिचालकों को दी जाएगी लंबित छुट्टियां
author img

By

Published : Aug 7, 2020, 2:51 AM IST

जयपुर. राजस्थान रोडवेज को घाटे से उबारने के लिए हर बार प्रयास किए गए हैं. अब राजस्थान रोडवेज के सीएमडी नवीन जैन ने चालकों और परिचालकों की लंबित पड़ी छुट्टियों को देने का निर्णय किया है, जिससे रोडवेज पर नगद भुगतान का भार ना पडे़.

राजस्थान रोडवेज के चालकों और परिचालकों को दी जाएगी लंबित छुट्टियां

पढ़ें: Special : कजली तीज पर कोरोना का 'ग्रहण'...पहली बार नहीं होगा ऐतिहासिक मेले का आयोजन

राजस्थान रोडवेज के सीएमडी नवीन जैन ने कहा कि मार्च महीने में लॉकडाउन के बाद बस सर्विस बंद की गई थी. लेकिन, राज्य सरकार के आदेश पर मजदूरों, विद्यार्थियों और अन्य फंसे हुए लोगों को उनके शहर पहुंचाने के साथ ही अस्थि कलश विसर्जन के लिए हरिद्वार तक रोडवेज ने अपनी बस सेवाएं शुरू की गई. हालांकि, अब भी रोडवेज की बस सेवाएं एक तिहाई स्तर पर ही सड़क पर चल रही है. दो तिहाई बसें सड़क पर नहीं चल रही है, क्योंकि स्कूल, कॉलेज, मंदिर और अन्य प्रतिष्ठान बंद होने के कारण रोड पर ट्रैफिक नहीं है. इसके चलते अब चालकों और परिचालकों को उनकी लंबित पड़ी छुट्टियों को इस समय अंतराल में देने का काम किया जा रहा है. अगर छुट्टी नहीं दी जाती है तो नगद भुगतान विभाग की ओर से करना पड़ता है. पहले से ही रोडवेज घाटे से जुझ रही है, ऐसे में घाटे से उबारने के लिए ये प्रयास भी कारगर साबित होगा.

पढ़ें: राजस्थान में कोरोना के 1151 नए केस, 12 की मौत, आंकड़ा 48,996

बता दें कि ऐसे ही राजस्थान रोडवेज के सेवानिवृत कर्मचारियों के पेंशन प्रकरण लंबित चल रहे थे. रोडवेज के इन लंबित प्रकरणों को निपटाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है, जिससे इन प्रकरणों में सुधार कर पेंशन देने का काम किया जा सके.

वहीं, कोरोना संक्रमण के चलते यात्रियों की ज्यादा संख्या नहीं होने से काफी कम संख्या में बसों का संचालन हो रहा है. डिपो में खड़ी राजस्थान रोडवेज की बसों की रिपेयरिंग कर उनमें सुधार करने का काम किया जा रहा है, जिससे बसों की दशा में काफी सुधार हो रहा है. ऐसे में रोडवेज में इंजीनियरिंग का कैडर काफी महत्वपूर्ण होता है, जिसमें फिटर, मैकेनिक और पेंटर द्वारा काम किया जाता है. इन फुर्सत के दिनों में रोडवेज विभाग ने एबीसीडी अभियान भी चलाया है. अभियान के द्वारा बसों की रिपेयरिंग की, जिससे बसों में काफी सुधार आया है. इससे साफ सुथरी बसें सड़कों पर दिखाई देंगी.

जयपुर. राजस्थान रोडवेज को घाटे से उबारने के लिए हर बार प्रयास किए गए हैं. अब राजस्थान रोडवेज के सीएमडी नवीन जैन ने चालकों और परिचालकों की लंबित पड़ी छुट्टियों को देने का निर्णय किया है, जिससे रोडवेज पर नगद भुगतान का भार ना पडे़.

राजस्थान रोडवेज के चालकों और परिचालकों को दी जाएगी लंबित छुट्टियां

पढ़ें: Special : कजली तीज पर कोरोना का 'ग्रहण'...पहली बार नहीं होगा ऐतिहासिक मेले का आयोजन

राजस्थान रोडवेज के सीएमडी नवीन जैन ने कहा कि मार्च महीने में लॉकडाउन के बाद बस सर्विस बंद की गई थी. लेकिन, राज्य सरकार के आदेश पर मजदूरों, विद्यार्थियों और अन्य फंसे हुए लोगों को उनके शहर पहुंचाने के साथ ही अस्थि कलश विसर्जन के लिए हरिद्वार तक रोडवेज ने अपनी बस सेवाएं शुरू की गई. हालांकि, अब भी रोडवेज की बस सेवाएं एक तिहाई स्तर पर ही सड़क पर चल रही है. दो तिहाई बसें सड़क पर नहीं चल रही है, क्योंकि स्कूल, कॉलेज, मंदिर और अन्य प्रतिष्ठान बंद होने के कारण रोड पर ट्रैफिक नहीं है. इसके चलते अब चालकों और परिचालकों को उनकी लंबित पड़ी छुट्टियों को इस समय अंतराल में देने का काम किया जा रहा है. अगर छुट्टी नहीं दी जाती है तो नगद भुगतान विभाग की ओर से करना पड़ता है. पहले से ही रोडवेज घाटे से जुझ रही है, ऐसे में घाटे से उबारने के लिए ये प्रयास भी कारगर साबित होगा.

पढ़ें: राजस्थान में कोरोना के 1151 नए केस, 12 की मौत, आंकड़ा 48,996

बता दें कि ऐसे ही राजस्थान रोडवेज के सेवानिवृत कर्मचारियों के पेंशन प्रकरण लंबित चल रहे थे. रोडवेज के इन लंबित प्रकरणों को निपटाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है, जिससे इन प्रकरणों में सुधार कर पेंशन देने का काम किया जा सके.

वहीं, कोरोना संक्रमण के चलते यात्रियों की ज्यादा संख्या नहीं होने से काफी कम संख्या में बसों का संचालन हो रहा है. डिपो में खड़ी राजस्थान रोडवेज की बसों की रिपेयरिंग कर उनमें सुधार करने का काम किया जा रहा है, जिससे बसों की दशा में काफी सुधार हो रहा है. ऐसे में रोडवेज में इंजीनियरिंग का कैडर काफी महत्वपूर्ण होता है, जिसमें फिटर, मैकेनिक और पेंटर द्वारा काम किया जाता है. इन फुर्सत के दिनों में रोडवेज विभाग ने एबीसीडी अभियान भी चलाया है. अभियान के द्वारा बसों की रिपेयरिंग की, जिससे बसों में काफी सुधार आया है. इससे साफ सुथरी बसें सड़कों पर दिखाई देंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.