ETV Bharat / state

जयपुर शहर में 24 अगस्त को नहीं होगा पानी सप्लाई, 6 घंटे का शटडाउन

author img

By

Published : Aug 23, 2022, 2:18 PM IST

जयपुर शहर में पम्पिंग स्टेशन पर मरम्मत कार्य के लिए 24 अगस्त बुधवार को 6 घंटे का शटडाउन लिया जाएगा. जिसके कारण जयपुर शहर में पानी की सप्लाई बाधित रहेगी. विभाग की ओर से जरूरत पड़ने पर प्रभावित क्षेत्रों में टैंकरों से पेयजल सप्लाई किया जाएगा.

Drinking water supply will be disrupted six hours
जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग

जयपुर. जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग की ओर से बीसलपुर-जयपुर पेयजल परियोजना के बीसलपुर इन्टेक पम्पिंग स्टेशन पर वाल्व (एनआरवी) बदलने और सेन्ट्रल पार्क पम्पिंग स्टेशन पर काॅमन हैडर के वाल्व की मरम्मत के कारण बुधवार 24 अगस्त को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक शटडाउन लिया जाएगा (Drinking water supply will be disrupted six hours). जिसके कारण जयपुर शहर में शाम की पानी सप्लाई बाधित रहेगी. विभाग की ओर से जरूरत पड़ने पर प्रभावित क्षेत्रों में टैंकरों से पेयजल सप्लाई किया जाएगा.

इन क्षेत्रों में नहीं होगी पेयजल शटडाउन के कारण जयपुर शहर के उन क्षेत्रों में पानी सप्लाई नहीं होगी, जहां शाम के समय पेयजल आपूर्ति की जाती है. शट डाउन के कारण मालवीय नगर सेक्टर 1, 2, 3 एवं 4 तथा ए, सी तथा एस ब्लाॅक, बरकत नगर, आनंदपुरी, जनता काॅलोनी, जवाहर नगर सेक्टर-4, 5 एवं 6, सिंधी काॅलोनी, गुरूनानकपुरा आदर्श नगर, गोपालबाड़ी, मारवाड़ी कच्ची बस्ती, एवरेस्ट काॅलोनी एवं लालकोठी क्षेत्र में 24 अगस्त की शाम को पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी.

पढ़ें: पेयजल की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने SDM को सौंपा ज्ञापन, पानी की समस्या के समाधान की रखी मांग

जयपुर शहर के 10-बी स्कीम, गोपाल नगर, सूर्या नगर, महेश नगर-सी ब्लाॅक, शारदा काॅलोनी, भगवती नगर-2, बाल नगर, शांति नगर एवं बजरंग विहार में भी सप्लाई बाधित रहेगी। जगतपुरा, सिद्धार्थ नगर, अशोकपुरा, सुशीलपुरा, बंजारा बस्ती, राजेन्द्र नगर, कृष्णा नगर, आनंद नगर, हनुमान नगर एक्सटेंशन, इन्द्रपस्त काॅलोनी, लोहिया काॅलोनी, हनुमान नगर-डी, हसनपुरा, मालवीय नगर एवं बरकत नगर के आंशिक क्षेत्र में शाम की पेयजल सप्लाई प्रभावित रहेगी.

इसके अलावा मुरलीपुरा का आंशिक क्षेत्र, बासबदनपुरा, घाटगेट, ब्रह्मपुरी का आंशिक क्षेत्र, चैकड़ी विश्वेश्वर जी, मोदी खाना सहित चारदीवारी क्षेत्र में जहां शाम के समय पेयजल आपूर्ति होती है, वहां पेयजल सप्लाई प्रभावित रहेगी. झोटवाड़ा के निवारू क्षेत्र में भी 24 अगस्त को शाम के समय पेयजल आपूर्ति प्रभावित रहेगी. मालपुरा, झिराना फीडर (टीएम-1 एवं टीएम-2) में भी 24 अगस्त को शाम के समय पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी. विभाग ने इन प्रभावित क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि 24 अगस्त की शाम को पेयजल आपूर्ति प्रभावित होने के मद्देनजर पर्याप्त मात्रा में पेयजल का संग्रहण करके रखें ताकि पेयजल आपूर्ति बाधित होने के समय उन्हें परेशानियों का सामना नहीं करना पडे़.

जयपुर. जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग की ओर से बीसलपुर-जयपुर पेयजल परियोजना के बीसलपुर इन्टेक पम्पिंग स्टेशन पर वाल्व (एनआरवी) बदलने और सेन्ट्रल पार्क पम्पिंग स्टेशन पर काॅमन हैडर के वाल्व की मरम्मत के कारण बुधवार 24 अगस्त को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक शटडाउन लिया जाएगा (Drinking water supply will be disrupted six hours). जिसके कारण जयपुर शहर में शाम की पानी सप्लाई बाधित रहेगी. विभाग की ओर से जरूरत पड़ने पर प्रभावित क्षेत्रों में टैंकरों से पेयजल सप्लाई किया जाएगा.

इन क्षेत्रों में नहीं होगी पेयजल शटडाउन के कारण जयपुर शहर के उन क्षेत्रों में पानी सप्लाई नहीं होगी, जहां शाम के समय पेयजल आपूर्ति की जाती है. शट डाउन के कारण मालवीय नगर सेक्टर 1, 2, 3 एवं 4 तथा ए, सी तथा एस ब्लाॅक, बरकत नगर, आनंदपुरी, जनता काॅलोनी, जवाहर नगर सेक्टर-4, 5 एवं 6, सिंधी काॅलोनी, गुरूनानकपुरा आदर्श नगर, गोपालबाड़ी, मारवाड़ी कच्ची बस्ती, एवरेस्ट काॅलोनी एवं लालकोठी क्षेत्र में 24 अगस्त की शाम को पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी.

पढ़ें: पेयजल की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने SDM को सौंपा ज्ञापन, पानी की समस्या के समाधान की रखी मांग

जयपुर शहर के 10-बी स्कीम, गोपाल नगर, सूर्या नगर, महेश नगर-सी ब्लाॅक, शारदा काॅलोनी, भगवती नगर-2, बाल नगर, शांति नगर एवं बजरंग विहार में भी सप्लाई बाधित रहेगी। जगतपुरा, सिद्धार्थ नगर, अशोकपुरा, सुशीलपुरा, बंजारा बस्ती, राजेन्द्र नगर, कृष्णा नगर, आनंद नगर, हनुमान नगर एक्सटेंशन, इन्द्रपस्त काॅलोनी, लोहिया काॅलोनी, हनुमान नगर-डी, हसनपुरा, मालवीय नगर एवं बरकत नगर के आंशिक क्षेत्र में शाम की पेयजल सप्लाई प्रभावित रहेगी.

इसके अलावा मुरलीपुरा का आंशिक क्षेत्र, बासबदनपुरा, घाटगेट, ब्रह्मपुरी का आंशिक क्षेत्र, चैकड़ी विश्वेश्वर जी, मोदी खाना सहित चारदीवारी क्षेत्र में जहां शाम के समय पेयजल आपूर्ति होती है, वहां पेयजल सप्लाई प्रभावित रहेगी. झोटवाड़ा के निवारू क्षेत्र में भी 24 अगस्त को शाम के समय पेयजल आपूर्ति प्रभावित रहेगी. मालपुरा, झिराना फीडर (टीएम-1 एवं टीएम-2) में भी 24 अगस्त को शाम के समय पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी. विभाग ने इन प्रभावित क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि 24 अगस्त की शाम को पेयजल आपूर्ति प्रभावित होने के मद्देनजर पर्याप्त मात्रा में पेयजल का संग्रहण करके रखें ताकि पेयजल आपूर्ति बाधित होने के समय उन्हें परेशानियों का सामना नहीं करना पडे़.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.