ETV Bharat / state

दूदू विधायक डॉ. प्रेमचंद बैरवा बने उप मुख्यमंत्री, घर वालों ने गाए मंगल गीत

दूदू से विधायक प्रेमचंद बैरवा को भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान के उपमुख्यमंत्री पद पर नियुक्त करने का फैसला लिया है. इसकी घोषणा के साथ ही बैरवा के परिजनों ने जश्न मनाया.

दूदू में घर वालों ने गाए मंगल गीत
दूदू में घर वालों ने गाए मंगल गीत
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 12, 2023, 9:24 PM IST

दूदू में घर वालों ने गाए मंगल गीत

जयपुर. दूदू से विधायक प्रेमचंद बैरवा को भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान के उपमुख्यमंत्री पद पर नियुक्त करने का फैसला लिया है. पार्टी विधायक दल की बैठक के बाद पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह, विनोद तावड़े और सरोज पांडे की मौजूदगी में इसकी घोषणा की गई.

दूदू से विधायक और साधारण कार्यकर्ता के रूप में पहचान रखने वाले प्रेमचंद बैरवा अब राजस्थान के उपमुख्यमंत्री होंगे. दीया कुमारी के बाद उन्हें पार्टी ने दूसरे उपमुख्यमंत्री के रूप में नियुक्त किया है. इसके साथ ही यह तय हो चुका है कि बैरवा को किसी विभाग की भी जिम्मेदारी मिलेगी.

पढ़ें:प्रेमचंद बैरवा राजस्थान के डिप्टी सीएम, बोले- साधाराण कार्यकर्ता को इतना बड़ा पद देना, केवल भाजपा में संभव

परिजनों ने मनाया जश्नः प्रेमचंद बैरवा की इस कामयाबी को लेकर उनके परिजन जयपुर स्थित आवास पर जश्न में डूबे हुए नजर आए. बैरवा के मानसरोवर स्थित आवास पर परिजनों ने मंगल गीत गाए और इस कामयाबी को सेलिब्रेट किया. डॉ. प्रेमचंद बैरवा एससी वर्ग से आते हैं. वे मौजमाबाद तहसील के श्रीनिवास पुरम के रहने वाले हैं और दलित परिवार से ताल्लुक रखते हैं. उन्होंने विधानसभा चुनाव 2023 में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर दूदू से चुनाव लड़ा और विधायक बने. 54 साल के प्रेमचंद बैरवा की शैक्षिक योग्यता डॉक्टरेट हैं. इससे पहले उनका पेशा खेती और व्यापार रहा है.

पढ़ें:भजनलाल शर्मा होंगे राजस्थान के नए मुख्यमंत्री, प्रेमचंद बैरवा और दीया कुमारी डीप्टी CM

इससे पहले, डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने साल 2013 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार हजारी लाल नागर को 33,720 वोटों के अंतर से हराकर दूदू निर्वाचन क्षेत्र जीता था. इसके बाद वे साल 2018 में बाबूलाल नागर से विधानसभा चुनाव हार गए थे. इस बार उन पर पार्टी ने एक बार फिर उन पर भरोसा जताया और उन्होंने बाबूलाल नागर को हराकर चुनाव जीता.

दूदू में घर वालों ने गाए मंगल गीत

जयपुर. दूदू से विधायक प्रेमचंद बैरवा को भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान के उपमुख्यमंत्री पद पर नियुक्त करने का फैसला लिया है. पार्टी विधायक दल की बैठक के बाद पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह, विनोद तावड़े और सरोज पांडे की मौजूदगी में इसकी घोषणा की गई.

दूदू से विधायक और साधारण कार्यकर्ता के रूप में पहचान रखने वाले प्रेमचंद बैरवा अब राजस्थान के उपमुख्यमंत्री होंगे. दीया कुमारी के बाद उन्हें पार्टी ने दूसरे उपमुख्यमंत्री के रूप में नियुक्त किया है. इसके साथ ही यह तय हो चुका है कि बैरवा को किसी विभाग की भी जिम्मेदारी मिलेगी.

पढ़ें:प्रेमचंद बैरवा राजस्थान के डिप्टी सीएम, बोले- साधाराण कार्यकर्ता को इतना बड़ा पद देना, केवल भाजपा में संभव

परिजनों ने मनाया जश्नः प्रेमचंद बैरवा की इस कामयाबी को लेकर उनके परिजन जयपुर स्थित आवास पर जश्न में डूबे हुए नजर आए. बैरवा के मानसरोवर स्थित आवास पर परिजनों ने मंगल गीत गाए और इस कामयाबी को सेलिब्रेट किया. डॉ. प्रेमचंद बैरवा एससी वर्ग से आते हैं. वे मौजमाबाद तहसील के श्रीनिवास पुरम के रहने वाले हैं और दलित परिवार से ताल्लुक रखते हैं. उन्होंने विधानसभा चुनाव 2023 में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर दूदू से चुनाव लड़ा और विधायक बने. 54 साल के प्रेमचंद बैरवा की शैक्षिक योग्यता डॉक्टरेट हैं. इससे पहले उनका पेशा खेती और व्यापार रहा है.

पढ़ें:भजनलाल शर्मा होंगे राजस्थान के नए मुख्यमंत्री, प्रेमचंद बैरवा और दीया कुमारी डीप्टी CM

इससे पहले, डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने साल 2013 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार हजारी लाल नागर को 33,720 वोटों के अंतर से हराकर दूदू निर्वाचन क्षेत्र जीता था. इसके बाद वे साल 2018 में बाबूलाल नागर से विधानसभा चुनाव हार गए थे. इस बार उन पर पार्टी ने एक बार फिर उन पर भरोसा जताया और उन्होंने बाबूलाल नागर को हराकर चुनाव जीता.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.