जयपुर. राजस्थान की 16वीं विधानसभा का स्पीकर बनने पर कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष और लक्षमणगढ़ विधायक गोविंद डोटासरा ने वासुदेव देवनानी को बधाई दी है. उन्होंने सदन में कहा कि राजस्थान विधानसभा की गौरवशाली परंपरा का निर्वहन हो रहा है कि हमने हमेशा की भांति सर्वसम्मति से आपको स्पीकर चुना है. स्पीकर का राजस्थान की विधानसभा में बहुत बड़ा रोल होता है. सत्ता पक्ष हो चाहे विपक्ष हो वो स्पीकर के कंट्रोल में रहता है.
डोटासरा ने कहा कि स्पीकर विशेष रूप से सत्ता पक्ष से भी ज्यादा विपक्ष के प्रति बहुत उदार रहते हैं, क्योंकि विपक्ष के पास में केवल यही एक हथियार होता है. सरकार की योजनाओं में सुझाव देना हो, कमी बताना हो, अपने अधिकारों की अवहेलना हो रही है या कहीं कोई दिक्कत आ रही हो तो स्पीकर उन्हें संरक्षण प्रदान करते हैं. डोटासरा ने कहा कि जिस तरह से आपके दल की ओर से बातें आ रही थी, तो हमने सोच लिया था कि आप अंडमान निकोबार के राज्यपाल बनेंगे, लेकिन हमारा सौभाग्य है कि आप यहां विधानसभा में भी आए और स्पीकर बने. मैं निवेदन करता हूं कि आपके ऊपर कोई भी दबाव आए चाहे दिल्ली से आए या किसी भवन से आए आप निष्पक्ष रहेंगे. यह पूरा विपक्ष आपसे उम्मीद करता है.
आप सन्यास आश्रम की तरफ बढ़ रहे हैं : डोटासरा ने स्पीकर को संबोधित करते हुए कहा- आप सन्यास आश्रम की तरफ बढ़ रहे हैं. जब सन्यास आश्रम की तरफ व्यक्ति बढ़ता है तो न तेरा और न मेरा. पूरे पक्ष और विपक्ष को समान मानकर आप इस पद को गौरवान्वित करेंगे.
मुख्यमंत्री के दिल्ली दौरे पर कसा तंज : डोटासरा ने कहा कि मुख्यमंत्री के दिल्ली से आने में देरी की वजह से परंपराएं टूटी हैं. वह आगे से नहीं टूटेंगी, ऐसी उम्मीद है. राज्यपाल ही विधानसभा का प्रथम सत्र बुलाते हैं. वो खुद यहां पर अभिभाषण देते हैं. इस परंपरा को भी इस बार तोड़ा गया है. हमें एतराज है लेकिन आगे से ऐसा नहीं होगा यह उम्मीद है.
हम आपको ज्यादा परेशान नहीं करेंगे : डोटासरा ने कहा कि हम भी संकल्प लेते हैं कि आपको ज्यादा परेशान नहीं करेंगे. लेकिन पहले जैसा थोड़ा हुआ था. उसमें मेरा और तेरा होने लगा था. वह नहीं होना चाहिए. फिर मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि हम सब मिलकर सत्ता पक्ष को भी सहयोग देंगे. जो सरकार बन गई वो पांच साल के लिए राजस्थान की जनता ने चुनी है. वो जो अच्छा काम करेगी उसका मेज थपथपाकर स्वागत करेंगे. अगर कोई कमी नजर आई तो हम आपके माध्यम से सरकार तक बात पहुंचाएंगे.
राहुल गांधी का पुतला फूंकने पर दिया यह जवाब : विधानसभा के बाहर मीडिया से बातचीत करते हुए भाजपा द्वारा राहुल गांधी का पुतला फूंकने के मामले में गोविंद डोटासरा ने कहा कि भाजपा तो हमेशा उलटे काम करती है. भाजपा ने कभी सीधे काम नहीं किए. सुरक्षा में चूक को लेकर सांसद पूछ रहे हैं. लेकिन केंद्र सरकार जवाब नहीं दे रही है. भाजपा को तो केवल राहुल गांधी दिख रहे हैं. राहुल गांधी से भाजपा डरी हुई है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भाजपा की उलटी गिनती शुरू हो जाएगी. केंद्र की भाजपा सरकार तानाशाही करते हुए परंपराओं को तोड़ने का काम कर रही है.
19 जनवरी से पहले आ जाएगा नेता प्रतिपक्ष का नाम : विधानसभा के बाहर मीडिया से बातचीत में नेता प्रतिपक्ष के सवाल पर गोविंद सिंह डोटासरा ने जो जवाब दिया. उसने सभी को हैरान कर दिया. जब मीडियाकर्मियों ने जब उनसे नेता प्रतिपक्ष को लेकर सवाल किया तो उनका जवाब था कि 19 जनवरी को विधानसभा का सत्र शुरू होगा. उससे पहले नेता प्रतिपक्ष का नाम सबके सामने आ जाएगा.