जयपुर. विधानसभा के बजट सत्र शुक्रवार को सोमवार तक स्थगित कर दिया गया. विधानसभा में विधायकों ने पूरक प्रश्न नहीं पूछने को लेकर केशोरायपाटन की विधायक चंद्रकांता मेघवाल ने विधायकों के अधिकारों का कुठाराघात बताया है. चंद्रकांता मेघवाल ने विधायकों से पूरक प्रश्न नहीं पूछने को गलत बताया है. मीडिया से बात करते हुए चंद्रकांता मेघवाल ने अपनी बात रखी.
चंद्रकांता मेघवाल ने कहा कि पूरक प्रश्न पूछने का अधिकार विधायकों को मिलता है. पहले कभी ऐसा ही नही हुआ कि विधायक के संतुष्ट हुए बगैर सवाल खत्म हो जाए. उन्होंने कहा अब दो तीन सवाल करते ही प्रश्न को समाप्त कर दिया जाता है तो यह गलत है. ऐसी व्यवस्था की जा सकती है, कि जिन 15 विधायकों के सवाल लगे हैं. वहीं सदन में मौजूद रहे बाकी सदन खाली रहे ताकि उन्हें पूरक प्रश्न पूछने का पूरा समय मिल सके.
पर्ची सिस्टम को लेकर चंद्र चंद्रकांता मेघवाल ने कहा कि हम लोग इतनी भागदौड़ करके आते हैं पर्ची डालते हैं उनमें से चार विधायकों को प्रश्न पूछने दिया जाता है. यह सभी विधायक अपने क्षेत्र की समस्याएं सदन को बताते हैं. उसके बाद मंत्री उसका जवाब नहीं देता है, तो यह गलत है.
उन्होंने कहा कि पर्ची के माध्यम से विधायकों के क्षेत्र की समस्या उठाता है, तो मंत्री को जरूर उसका जवाब देना चाहिए. उन्होंने कहा कि हम सब विधायकों को मुख्यमंत्री और स्पीकर को यह लिख कर देना चाहिए कि आज के बाद विधायकों को भी पूरक प्रश्न पूछने का अधिकार मिले ताकि वे अपने क्षेत्र की समस्या सदन में उठा सकें.