जयपुर. दीपावली यानी दीपों का त्योहार है, खुशियों का त्योहार, खुशियां बांटने का त्योहार है. इस दिन को हर कोई बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाता है. खुशियों के त्योहार के रूप में प्रसिद्ध दीपावली में लोग अपनों के साथ खूब एंजॉय करते हैं.
इस बीच शनिवार को मान द वैल्यू फाउंडेशन की टीम ने ईटीवी भारत के साथ जगतपुरा स्थित सरकारी स्कूल में पहुंचकर बच्चों की दिवाली को खास बनाया. बच्चों को फल, मिठाई और आतिशबाजी के साथ ढेर सारा प्यार भी बांटा. दिवाली के मौके पर मिले इस प्यार और गिफ्ट को पाकर बच्चे खुशी से झूम उठे.
दिवाली मतलब खुशियों का त्योहार: दिवाली यानी रोशनी, मिठाइयां, खरीदारी और वो सबकुछ जो एक बच्चे से लेकर बड़ों तक के चेहरे पर मुस्कान लेकर आती है. दीपावली पर चारों ओर दीपक की रोशनी और आतिशबाजी की गूंज सुनाई देता है. इसी तरह की खुशियां ईटीवी भारत के साथ मान द वैल्यू फाउंडेशन की टीम ने बांटी. फाउंडेशन संरक्षिका मनीषा सिंह ने बताया कि हर कोई दिवाली बड़े हर्षोल्लास के साथ मना रहा है. हर घर में दीपों के इस त्योहार की जगमगाहट है, हालांकि इस चकाचौंध और व्यस्त भरी दुनिया में सब अपने आप में मस्त हैं, लेकिन इस समाज में एक बड़ा तबका ऐसा भी है जो इन खुशियों से महरूम रहता है. उनके चेहरे पर खुशियां लाना भी हमारी जिम्मेदारी है, उसी जिम्मेदारी को निभाते हुए कुछ चेहरों को मुस्कान देने के लिए मान द वैल्यू फाउंडेशन हर साल इसी तरह से एक छोटा सा प्रयास करता है. इस बार भी कई सहयोगियों के सहयोग से स्कूली बच्चों के साथ दीपावली सेलिब्रेट किया है.
200 बच्चों का रखा लक्ष्य: मनीषा ने बताया कि फाउंडेशन की ओर से 200 स्कूली बच्चों तक खुशियों बांटने का लक्ष्य रखा था, लेकिन स्कूल में दीपावली की छुट्टियां होने के चलते करीब 150 स्टूडेंट्स ही पहुंच पाए. इन बच्चों को फ़ूड पैकेट, पटाखे, मिठाई और कपड़े बांटे गए. बच्चों ने संगीत और नृत्य के साथ साथ आतिशबाजी करके खूब मस्ती की है.
पढ़ें:दीपोत्सव के स्वागत में सजी झीलों की नगरी... देखिए खूबसूरत तस्वीरें
चेहरे पर आई मुस्कान: डॉ.अलका गौड़ ने बताया कि दीपावली से ठीक पहले इन बच्चों के साथ दिवाली मनाने के बाद अपने आप को अलग से खुशी मिलती है. सभी ने मिलकर बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया है. वृंदा राठौड़ ने कहा कि "सभी के प्रयास से उन चेहरों पर मुस्कान लाया गया जो कि इन खुशियों से अक्सर महरूम रह जाते हैं. थोड़ी-थोड़ी खुशियां सच में जीवन का आयाम बदल देती हैं". वहीं, स्कूल प्रिंसिपल संगीता ने कहा कि आज बच्चों के चेहरे पर अलग ही तरह की खुशी थी, दीपावली से पहले बच्चों के साथ हुए इस सेलिब्रेशन में खूब मस्ती हुई. साथ ही यहां आए गेस्ट ने बच्चों की करियर काउंसलिंग भी की, जिससे उन्हें अपने जीवन में आगे बढ़ने में काफी मदद मिलेगी.