जयपुर. राजधानी के जोबनेर के आसलपुर फाटक के पास कुख्यात बदमाशों से मुठभेड़ में बिना नुकसान पहुंचाकर पकड़ने वाली पुलिस टीम को अब गैलेंट्री पदोन्नति मिलेगी. जिसके लिए जिला पुलिस ने पुलिस मुख्यालय में आज प्रस्ताव भी भेज दिया है. इससे पहले डीसीपी ईस्ट विकास शर्मा ने अपने कार्यालय पर जांबाजों की पीठ थपथपाकर उन पर गर्व जताया.
पुलिस उपायुक्त पश्चिम विकास शर्मा ने अपने कार्यालय में सभी उन जांबाजों को बुलाया जिन्होंने मुठभेड़ में कुख्यात बदमाशों का डट कर सामना किया. जहां उन्होंने सभी पुलिस टीम के सदस्यों पर गर्व जताते हुए कहा कि पूरे पुलिस महकमे को ऐसे जांबाजों पर गर्व है. जो कि अपने कर्तव्यनिष्ठा का परिचय देते हुए अपनी ड्यूटी को बेखूबी निभाते है. इसके लिए इन सबका पुलिस महकमे की और से सम्मान भी किया जाएगा.
पढ़ेंः बदमाशों के साथ मुठभेड़ में घायल पुलिसकर्मियों से डीजीपी ने की मुलाकात
जैसा कि एक दिन पूर्व डीजीपी भूपेंद्र सिंह ने कहा कि जिला पुलिस की ओर से गैलेंट्री पदोन्नति के लिए प्रस्ताव आते ही उस पर अमल किया जाएगा. तो ऐसे में जिला पुलिस ने भी बिना देर किए अपने जांबाजों को गैलेंट्री पदोन्नति दिलाने के लिए आज प्रस्ताव भी भेज दिया है.