जयपुर. इस दौरान जयपुर सांसद रामचरण बोहरा और जयपुर शहर की प्रचार-प्रसार समिति के संयोजक पूर्व विधायक मोहनलाल गुप्ता ने भी गरीब कल्याण योजनाओं के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया की कैसे योजनाओं से सभी को लाभ मिलेगा और किस तरह से इसका लाभ लिया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: राजस्थान सियासी ड्रामा: ITC ग्रैंड भारत होटल में पुलिस सुरक्षा के साथ पहुंची BMW गाड़ी
भारतीय जनता पार्टी जयपुर शहर मीडिया प्रभारी योगेश सिंह सिसोदिया ने बताया कि गरीब कल्याण प्रचार सेवा समिति की वर्चुअल मीटिंग में जिलाध्यक्ष कोठारी ने आत्मनिर्भर भारत की प्रधानमंत्री गरीब कल्याण की सभी योजनाओं के विषय में पूरी जानकारी दी. आत्मनिर्भर भारत के माध्यम से उद्योग जगत के लिए मिलने वाली अलग-अलग तरह की लाभकारी योजनाओं, लघु उद्योग एवं उद्योग पतियों को सरलता से उद्योगों के लिए कर्ज राशि मिल सके इसके विषय में बैठक में जानकारी दी गयी.
ये भी पढ़ें: चूरू में बुधवार को 11 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले
डॉ. विवेक अग्रवाल ने एमएसएमई, कॉरपोरेट सेक्टर, राजस्व, ऋण के विषय में सभी सदस्यों को बताया और उससे होने वाले परिवर्तन के साथ मिलने वाले लाभों पर चर्चा की. जनकल्याण प्रचार एवं सेवा समिति के जयपुर शहर अध्यक्ष विमल अग्रवाल ने समिति के सदस्यों द्वारा कोरोना संक्रमण काल में राशन सामग्री इत्यादि की अनुशासित और व्यवस्थित वितरण प्रणाली पर किये गए कार्यों के विषय में बताया. भाजपा शहर अध्यक्ष सुनील कोठारी ने जयपुर शहरवासियों को योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ हो इसके लिए कार्य करने का आह्वान किया.
ये भी पढ़ें: सियासी संकट के बीच विधायक विजयपाल मिर्धा का कुछ यूं मनाया गया Birthday