जयपुर. राजथानी के शास्त्री नगर में हुए दुष्कर्म मामले में पुलिस ने नए खुलासे किये हैं. पुलिस के अनुसार गिरफ्त में आए खूंखार अपराधी सिकंदर उर्फ जीवाणु ने वर्ष 2004 में राजधानी के मुरलीपुरा थाना इलाके में एक 11 साल के बच्चे के साथ दरिंदगी की वारदात को अंजाम दिया था. उसके बाद बच्चे को सिगरेट से दाग कर पानी में डुबोकर निर्मम हत्या कर दी थी. इसके बाद आरोपी ने भट्टा बस्ती थाना इलाके में दो बच्चियों को दरिंदगी का शिकार भी बनाया.
वहीं आरोपी वाहन चोरी और नकबजनी की वारदातों को भी अंजाम दिया करता था. चोरी किए गए वाहनों के नंबर प्लेट बदलने के बाद उन्हें लोगों को सस्ते दामों पर बेच दिया करता और किस व्यक्ति को कौन सा वाहन बेचा गया है. इसकी भी तमाम जानकारी अपनी डायरी में नोट किया करता.
इसके साथ ही आरोपी ने अनेक संगीन वारदातों को अंजाम दिया है जिनका ब्यौरा आरोपी के पास से बरामद की गई डायरी में पुलिस को मिला है. फिलहाल आरोपी से लगातार पूछताछ जारी है जिससे अनेक संगीन वारदातों पर से पर्दा उठने की संभावना है.