जयपुर. देवस्थान विभाग के मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने देवस्थान की जमीनों पर कब्जा करने वाले भू माफियाओं को सीधे शब्दों में कहा है कि देवस्थान की सैकड़ों हजारों बीघा जमीन ना केवल राजस्थान में बल्कि पूरे देश में इन पर कब्जा किया जा रहा है. कई ऐसे ट्रस्ट है जिन पर किसी का अंकुश नहीं है .जो कि बड़ी पहुंच रखते हैं.
विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि हम उनसे पूछना चाहते हैं आप ने श्रद्धालुओं के लिए क्या सोचा है. देवस्थान विभाग के मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने नाराजगी जताते हुए कहा मेहंदीपुर बालाजी मंदिर में गंदगी का अंबार लगा है. आखिर उस मंदिर का पैसा खा जा रहा है, उस पैसे का कोई लेखा-जोखा नहीं है.
मंत्री ने बिना नाम लिए कहा कि कई ऐसी जगह है जहां भगवान की संपत्ति पर कई लोग निजी जिंदगी जी रहे हैं. इतना ही नहीं निजी संपत्ति भी खरीद रहे हैं. विश्वेंद्र सिंह ने उनको नसीहत देते हुए कहा कि अगर आपको सेवा करनी है, तो उन पैसों का अस्पताल खोले और जनता के काम में लगाएं.
देवस्थान विभाग के मंत्री विश्वनाथ सिंह ने बताया कि इन मामलों को लेकर अधिकारियों को भी सख्त निर्देश दिया गया है. विश्वेंद्र सिंह ने चेतावनी देते हुए कहा कि 48 घंटों के अंदर ऐसी चीजों पर कार्रवाई होनी चाहिए.