जयपुर. पश्चिम बंगाल में चिकित्सकों के साथ हुई मारपीट के बाद प्रदेश के चिकित्सकों में भी रोष बढ़ता जा रहा है. जिसके तहत शनिवार रेजिडेंट डॉक्टर्स ने भी 2 घंटे ओपीडी का कार्य बहिष्कार कर प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की. साथ ही 16 जून को मेडिकल संगठन से जुड़े चिकित्सक पहली बार एक मंच पर उतर कर इस घटना का विरोध करते नजर आएंगे.
बताया जा रहा है कि 16 जून को 8 मेडिकल संगठन सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज में मानव श्रृंखला बनाकर विरोध दर्ज करेंगे. साथ ही सरकार से यह भी मांग करेंगे कि आए दिन चिकित्सकों के साथ हो रही मारपीट को लेकर एक कड़ा कानून बनाया जाए, जिससे दोबारा कभी इस तरह के हादसे चिकित्सकों के साथ नहीं हों.
चिकित्सकों का कहना है कि सरकार को एक राष्ट्रीय बिल सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट बनाना चाहिए, जो चिकित्सकों के साथ मारपीट करने पर प्रभावी कानूनी कार्रवाई कर सके. वहीं, चिकित्सकों ने पहले ही चेतावनी दे दी है, कि अगर चिकित्सकों के खिलाफ किसी तरह की बंगाल में कोई कार्रवाई होती है, तो वह लोग एकजुट होकर आंदोलन शुरू कर देंगे.