जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय में 11 सूत्रीय मांगों को लेकर छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं ने कुलपति सचिवालय पर एकत्रित होकर विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं, विवि में चल रही सिंडिकेट की बैठक में अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा.
एबीवीपी ने मांग की है कि स्नातक और स्नातकोत्तर में 15 प्रतिशत सीट में वृद्धि, शोध प्रवेश परीक्षा के नियमों में परिवर्तन, एम्पेट कि तिथि घोषित करने, विवि के संविदा कर्मचारियों की वेतन वृद्धि की जाए. वहीं, प्रत्येक वर्ष स्नातक एवं स्नातकोत्तर कोर्स में होने वाली 10 प्रतिशत फीस वृद्धि को रोका जाए.
मीडिया से बात करते एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि विवि की डिस्पेंसरी में महिला डॉक्टर लगाई जाए, साथ ही डिस्पेंसरी को 24 घंटे खोले जाने, मानविकी पीठ सभागार का नवनिकरण, शोधार्थियों को नॉन नेट स्कॉलरशिप को वापस चालू करने, छात्र सूचना केंद्र में समस्याओं के समाधान के लिए कॉल सेंटर खोलने सहित अन्य मांगों को सिंडिकेट में रखा गया.