विराटनगर (जयपुर). विधानसभा क्षेत्र में भाजपा नेता पवन शर्मा के नेतृत्व में सोमवार को जनसंख्या नियंत्रण बिल को लेकर उपखंड अधिकारी विराटनगर ज्ञापन सौंपा गया. यह ज्ञापन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम लिखकर इसे अगले सत्र में जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने की मांग की गई है.
भाजपा नेता पवन शर्मा ने बताया कि एक भारत श्रेष्ठ भारत की सोच तभी संभव हो सकती है, जब देश में सभी को समानता का अधिकार हो. इसके लिए जनसंख्या नियंत्रण बिल लागू करने की आवश्यकता है. उन्होंने बताया पूरे विश्व में भारत के पास 2.4 प्रतिशत ही क्षेत्र है, जबकि इस क्षेत्र में दुनिया की 17.76 प्रतिशत आबादी रहती है. समय रहते यदि जनसंख्या नियंत्रण बिल लागू नहीं किया गया तो भारत की स्थिति बहुत भयानक हो जाएगी.
पढ़ें- जयपुरः चाकसू में BJP युवा संवाद कार्यक्रम में जमकर उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
इसी मामले में सोमवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने जनसंख्या नियंत्रण बिल लागू करने की मांग की है. इस दौरान जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष अनीश व्यास, नीरज कुमार सेन, गिरेंद्र सिंह शेखावत, भाजपा आईटी सेल के सहसंयोजक विक्रम सिंह शेखावत, केशव सैनी, हरजीत सोनी, घनश्याम सिंह शेखावत, भारत टेलर, राकेश यादव एवं विवेक यादव भी मौजूद रहे.