जयपुर. मोदी सरकार 2030 तक भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने को लेकर काम कर रही है. इस दिशा में इंडस्ट्रीज को प्रोत्साहन दिया जा रहा है. भारत आर्थिक रूप से सिरमौर बने, इसमें राजस्थान की अहम भागीदारी होगी. प्रदेश में लघु उद्योगों को प्रोत्साहन देने के लिए योजनाएं लागू की जा रही हैं. प्रदेश के लघु उद्योग को गति मिले और उनके सामने आ रही समस्याओं का समाधान हो इस दिशा में काम करते हुए केंद्रीय एमएसएमई मंत्री नारायण राणे ने प्रदेश के व्यापारियों से मुलाकात की.
केंद्र और राज्य सरकार के समन्वय से उद्यमियों को मिले लाभ : फोर्टी अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने बताया कि फोर्टी पूरे देश में सबसे सक्रिय और शीर्ष उद्योग और व्यापार की संस्था है. उनकी ओर से प्रदेश के औद्योगिक उत्पादन और निर्यात को विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से प्रोत्साहित किया जाता है. उन्होंने बताया कि राजस्थान की एमएसएमई के सामने कई चुनौतियां हैं, लेकिन अब उम्मीद है कि राज्य और केंद्र में बीजेपी की डबल इंजन सरकार मिलकर प्रदेश की एमएसएमई की समस्याओं का निवारण करेगी.
इसे भी पढ़ें-फोर्टी वुमेन्स की ओर से टॉक शो का आयोजन, शिक्षा पद्धति और नई शिक्षा नीति पर चर्चा
इंटरनेशनल ट्रेड एक्सपो मे सहयोग की मांग : फोर्टी के संरक्षक सुरजाराम मील ने मंत्री राणे को बताया कि फोर्टी ने देश में पहली बार किसी औद्योगिक संगठन की ओर से केन्या में मल्टी ट्रेड एग्जीबिशन का आयोजन किया था. अब अगले साल नवंबर में युगांडा में इंटरनेशनल ट्रेड एक्सपो लगाने की योजना तैयार हो चुकी है. इसमें राजस्थान की सौ से ज्यादा कंपनियां और उद्योगपति शामिल होंगे. अगर केंद्र सरकार फोर्टी को एक्सपो में सहयोग करे तो इसका लाभ पूरे देश को होगा. फोर्टी इसके बाद भी लगातार नए बाजारों की तलाश में दूसरे देशों में एक्सपो का आयोजन करेगा.
फोर्टी वुमन विंग की जनरल सेक्रेटरी ललिता कुच्छल ने राणे के सामने अगले साल मार्च-अप्रैल में जयपुर में होने वाली राजस्थान वुमन आंत्रप्रेन्योर समिट को केंद्र और राज्य सरकार के एमएसएमई कैलेंडर में शामिल कर प्रदेश की महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित करने का प्रस्ताव रखा. कुच्छल ने राणे को इस साल जुलाई में कीनिया में हुई इंडो-अफ्रीका एक्सपो की रिपोर्ट भी पेश की. एक औद्योगिक और व्यापारिक संगठन के तौर पर फोर्टी के प्रयासों की मंत्री नारायण राणे ने सराहना की और केंद्र और राज्य सरकार की ओर से फोर्टी के सभी कार्यक्रमों और योजनाओं में पूरा सहयोग करने का वादा किया.