जयपुर. डेगाना से विधायक विजयपाल मिर्धा के ड्राइवर के लापता होने का मामला अब दिन-ब-दिन तूल पकड़ता जा रहा है. कांग्रेस के फीडबैक कार्यक्रम में पहुंचे विजयपाल मिर्धा ने इस मामले पर बोलते हुए कहा कि मेरे ऑफिस में 200 लोग काम करते हैं अगर मैं किसी को कहीं भेजूं और वह लापता हो जाए तो उसमें मेरा क्या दोष?
कांग्रेस विधायक विजयपाल मिर्धा ने कहा कि इस मामले में चाहे तो सीबीआई से जांच करवा ली जाए. मैं इसके लिए भी तैयार हूं. साथ ही ऐलान किया कि अगर इस मामले में मैं दोषी साबित हुआ तो राजनीति से संयास ले लूंगा. उन्होंने कहा कि जैसा ड्राइवर का परिवार चाहता है उसके अनुसार चाहे जहां से जांच कराएं मैं इसके लिए तैयार हूं. मिर्धा ने कहा कि मेरे ड्राइवर का परिवार मेरे संपर्क में है और उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट मैंने ही दर्ज करवाई है. क्योंकि मेरे ड्राइवर का गांव और मेरा गांव एक ही थाने क्षेत्र में आता है.
बता दें कि कांग्रेस विधायक विजयपाल मिर्धा का ड्राइवर ताराचंद पिछले 11 महीने से लापता है. वह पिछले साल 10 मई को मिर्धा के परिवार को दिल्ली छोड़ने गया था. तब से वापस नहीं लौटा. अब इस मामले में विधायक पर उसकी संलिप्तता के आरोप लगाए जा रहे हैं. जिसे लेकर विजयपाल मिर्धा ने यह बात कही.
पायलट पार्टी के सच्चे सिपाही, उन्होंने जो मुद्दे उठाए उन पर हो गौर
विधायक विजयपाल मिर्धा ने कांग्रेस के विधायक और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट को लेकर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पद को लेकर जो आलाकमान की राय होगी वह उसके साथ हैं. जो पार्टी की राय होगी वही हमारे मुख्यमंत्री के दावेदार होंगे. हालांकि विजयपाल मिर्धा ने स्पष्ट कहा कि सचिन पायलट भी पार्टी के सच्चे सिपाही हैं उनकी बात भी पार्टी को सुननी चाहिए. उन्होंने जो भी मुद्दे उठाए हैं उन पर भी पार्टी को गौर करना चाहिए.