जयपुर. आमेर में पहली बरसात में ही बिजली विभाग की लापरवाही सामने आई है. पीली की तलाई में पानी की टंकी के सामने लगे बिजली के खंभे में बरसात के कारण अचानक करंट दौड़ गया. जिसकी चपेट में आने से एक गाय की मौत हो गई. मौके पर लोगों ने देखा तो तुरंत बिजली विभाग को सूचना दी जब तक पावर कट हुआ तब तक गाय मर चुकी थी.
स्थानीय निवासी पंकज सोनी ने बताया कि 12 तारीख को भी इस खंभे में करंट आया था जिसकी हमने रिपोर्ट करवाई थी. जिसके बाद मौके पर कर्मचारी आए भी थे. लेकिन आज बरसात के कारण दोबारा इस खंभे में करंट आया. जिससे एक गाय चिपक कर मर गई. मौके पर जमा भीड़ ने बिजली विभाग के खिलाफ रोष जताया है.