जयपुर. युवक का शव 4 दिन पुराना बताया जा रहा है, जो कि बुरी तरह से क्षत-विक्षत हो चुका है. पुलिस ने शव को एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया, जहां पर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. युवक के सुसाइड करने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.
पुलिस के मुताबिक 4 दिन पहले ब्रह्मपुरी थाने में जयसिंहपुरा खोर के जोगियों की ढाणी निवासी रामकिशन योगी के घर से लापता होने की रिपोर्ट दर्ज हुई थी. रिपोर्ट के बाद से ही पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए युवक की तलाश में जुट गई थी. इसके बाद दूसरे दिन जलमहल के पास युवक की स्कूटी लावारिस हालात में मिली थी. पुलिस ने मामले को संदिग्ध मानते हुए आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मोबाइल लोकेशन के आधार पर भी युवक की तलाश की गई.
जिसके बाद जलमहल के आसपास की लोकेशन पता चली. पुलिस ने आसपास के सभी इलाकों में युवक की तलाश की, लेकिन कहीं पर भी युवक का पता नहीं चल पाया. वहीं, शनिवार को पुलिस युवक के परिजनों के साथ जलमहल के आसपास के इलाके में युवक की तलाश करने पहुंची. इस दौरान पहाड़ी के ऊपर पेड़ से लटके शव पर युवक के परिजनों की नजर पड़ी. पुलिस ने परिजनों से शव की शिनाख्त कराई तो शव की शिनाख्त रामकिशन योगी जयसिंहपुरा खोर निवासी के रूप में हुई. इसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.