बस्सी (जयपुर). राजधानी जयपुर के कानोता थाना क्षेत्र में रिंग रोड पर स्थित पुलिया के पास गुरुवार शाम लहूलुहान हालत में शव पड़े होने की सूचना मिली. गुरुवार शाम बुडथल सरपंच द्वारा कानोता थाने पर सूचना दी गई कि रिंग रोड पर स्थित पुलिया के पास लहूलुहान हालत में शव पड़ा है. शव मिलने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया.
वहीं सूचना पर राहुल जैन डीसीपी जयपुर शहर पूर्व, मनोज चौधरी एडी डीसीपी जयपुर शहर पूर्व, सुरेश सांखला एसीपी बस्सी, शिवकुमार भारद्वाज थानाधिकारी बस्सी, रूद्र प्रकाश शर्मा ट्रेनी आरपीएस सहित बस्सी और कानोता थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का जायजा लिया.
यह भी पढ़ें- सतीश पूनिया का CM पर हमला, कहा- राजस्थान बन गया अपराधों की राजधानी, भाजपा नहीं कांग्रेस कर रही राजनीति
पुलिस ने एफएसएल टीम को सूचना दी. सूचना पर एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और घटना स्थल पर नमूने लिए. पुलिस ने शव को फिलहाल जेएनयू अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. डीसीपी जयपुर शहर पूर्व राहुल जैन ने बताया कि शव के उपर जगह-जगह चोट के निशान है. फोरेंसिक टीम ने नमूने ले लिए हैं. पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस फिलहाल मृतक की शिनाख्त में जुट गई है.