जयपुर. राजधानी जयपुर के पर्यटन भवन में आरटीडीसी की बोर्ड बैठक की गई. बैठक में राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौड़ की अध्यक्षता में शुक्रवार को आरटीडीसी की ओर से किए जा रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा करने के साथ कई महत्वपूर्ण निर्णयों पर अनुमोदन किया गया.
धर्मेंद्र राठौड़ ने कहा कि पैलेस ऑन व्हील की 300 करोड़ की एडवांस बुकिंग हो चुकी है. जयपुर में पैलेस ऑन व्हील्स, हेलीकॉप्टर जॉयराइड के बाद चंबल रिवर फ्रंट पर क्रूज सेवा शुरू करने की योजना है. आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ के मुताबिक पैलेस ऑन व्हील 3 करोड़ का अभी तक शुद्ध लाभ कमा चुकी है. आरटीडीसी की ओर से होटल में अधिस्वीकृत व स्वीकृत पत्रकार, राज्य स्तरीय पुरस्कार प्राप्त खिलाड़ी, केंद्रीय स्तर पर पुरस्कार विजेता, आर्मी में मेडल प्राप्त अधिकारी, परीक्षार्थी, केंद्र और राज्य सरकार के ट्रांसफरेवल कर्मचारी को 50 प्रतिशत किराए में रियायत दी जाएगी.
पढ़ें. क्रिसमस टूर पर पैलेस ऑन व्हील्स, 3 देशों के 76 पर्यटकों के साथ जयपुर पहुंची शाही ट्रेन
केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारियों को स्थानांतरण की स्थिति में निगम के होटलों में ठहरने के शुल्क में भी 50 प्रतिशत की रियायत मिलेगी. इसके अन्तर्गत भारत रत्न, पद्म भूषण, पद्म विभूषण, पद्मश्री से अलंकृत विभूतियों, गैलेंट्री अवार्ड और खेल पुरस्कारों के पुरस्कृत अवार्डीज को भी आरटीडीसी के होटल्स में ठहरने पर शुल्क में 50 प्रतिशत की छुट का लाभ मिलेगा.
पढ़ें. पैलेस ऑन व्हील्स ट्रेन पहुंची जोधपुर, बीएसएफ बैंड के साथ पर्यटकों का स्वागत
चंबल रिवर फ्रंट पर क्रूज सेवा शुरू करने की योजना
आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने कहा कि निगम के पुराने गौरव को लौटाने के लिए निगम प्रबन्धन कृत संकल्पित हैं. निगम प्रबंधन की ओर से प्रदेश में पर्यटन की सुविधाओं का लगातार विस्तार करते हुए थल-जल-नभ में पर्यटकों को विशेष पर्यटन सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही है. इसी क्रम में पैलेस ऑन व्हील्स, हेलीकॉप्टर जॉयराइड के बाद चंबल रिवर फ्रन्ट पर क्रूज सेवा शुरू करने की योजना है.
अप्रैल में होगा पैलेस ऑन व्हील्स का फ़ेम टूर
धर्मेंद्र राठौड़ ने बताया कि पैलेस ऑन व्हील के प्रमोशन और ब्रांडिंग के लिए 22 अप्रैल से 24 अप्रैल 2023 तक फेम टूर का आयोजन किया जाएगा. इसमें विदेशी एंबेसडर, नामी पत्रकार, प्रमुख टूर एंड ट्रैवल एजेंसी के प्रतिनिधियों के साथ ही कई फिल्मी कलाकार भी शामिल होंगे.