बस्सी (जयपुर). कोरोना वायरस महामारी के बीच हमारे देश के जवान जरूरतमंदों तक हरसंभव मदद पहुंचा रहे हैं. नायला कस्बे में तैनात 246 बटालियन, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल ने सोमवार को जरूरतमंदों और दिहाड़ी मजदूरों को खाना खिलाया.
जानकारी के मुताबिक बटालियन के जवान भी इस संकट के समय में गरीबों के साथ खड़े होकर आसपास के गांव नायला, कानोता, रामरतनपुरा, ड्योडा चौड़ सहित अन्य गांव-ढाणियों में जा-जाकर लोगों को भोजन और ताजा फल वितरित कर रहे हैं. ग्रामीण इलाकों में ईंट भट्टों पर काम करने वाले लोग भूखे न सोए यही जवानों का उद्देश्य है.
यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री के निर्देश पर 60 वरिष्ठ पत्रकारों के लिए सम्मान राशि स्वीकृत
बटालियन के सदस्यों ने कमाण्डेंट रतिकांत बेहेरा के निर्देशन में इस मुहिम को लॉकडाउन समाप्त होने तक चलाने का निर्णय लिया है. साथ ही बटालियन के उप-कमाण्डेंट जीवराज सिंह शेखावत व्यक्तिगत रूप से ग्रमीणों को कोविड-19 के बारे में जागरूक कर रहे हैं.