ETV Bharat / state

रक्षाबंधन का त्यौहार मनाने गया था फाइनेंस कारोबारी परिवार, चोरों ने जेवरात और लाखों रुपए किए पार

राजधानी के विभिन्न इलाकों में चोरी की कई वारदातें दर्ज कराई गई हैं. चोरों ने रक्षाबंधन के बहाने लाखों के माल पर हाथ साफ किया. सबसे बड़ी वारदात वैशाली नगर इलाके की है. यहां फाइनेंस कारोबारी के खाली पड़े मकान को बदमाशों ने निशाना बनाया. फिलहाल सीसीटीवी फुटेज के जरिए शातिर चोरों की पहचानने की कोशिश हो रही है.

looted lakhs
लाखों की चौरी
author img

By

Published : Aug 24, 2021, 10:08 AM IST

जयपुर: राजधानी में चोर लगातार सूने मकानों और दुकानों को अपना निशाना बनाने में लगे हुए हैं. पिंक सिटी में प्रतिदिन आधा दर्जन से अधिक अलग-अलग थाना इलाकों में 7-8 चोरी की वारदातें घटित हो रही हैं. इस बार राजधानी में चोरों ने रक्षाबंधन के बहाने अपनी करतूत को अंजाम दिया है. चोरों ने ऐसे सूने मकानों को निशाना बनाया है जहां परिजन शहर से बाहर या फिर अपने किसी रिश्तेदार के घर गए हुए थे.

बांसवाड़ाः घर से 4 लाख 70 हजार रुपए नकद और सोने- चांदी के आभूषण चोरी

राजधानी के खोनागोरियां, प्रताप नगर, विश्वकर्मा, वैशाली नगर, करधनी, माणकचौक, मानसरोवर और मुहाना थाना इलाके में चोरी की ताजा वारदातें घटित हुई है जहां सूने मकान व दुकानों को निशाना बनाया गया है.

इसमें चोरी की सबसे बड़ी वारदात वैशाली नगर थाना इलाके में घटित हुई है. यहां पर 62 वर्षीय फाइनेंस कारोबारी के मकान से लाखों रुपए के जेवरात और रुपए लेकर चोर बड़ी आसानी से चंपत हो गए. फाइनेंस कारोबारी अजय कुमार आर्य ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी है.

क्या है मामला?: शिकायतकर्ता के मुताबिक रक्षाबंधन का त्यौहार मनाने के लिए वो अपने परिवार के साथ नई दिल्ली स्थित ससुराल गए थे. घर में उनका नौकर नारायण लाल मौजूद था. लाल, घर के पीछे बने कमरे में रहता है. चोरों ने मकान सूना देखकर 22 तारीख की रात को चोरी की वारदात को अंजाम दिया. इसकी भनक तक नारायण लाल को नहीं लगी.

ताला तोड़कर चुराए लाखों: बताया जा रहा है कि चोर मकान के ताले तोड़कर 11 लाख रुपए और 50 लाख से अधिक के सोने के जेवरात चुराकर ले गए. 23 तारीख की सुबह नौकर नारायण लाल को चोरी की वारदात के बारे में पता चला, तो उसने फोन कर फाइनेंस कारोबारी अजय कुमार आर्य को जानकारी दी. इसके बाद पीड़ित अपने परिवार के साथ दिल्ली से वापस जयपुर लौटा और चोरी हुए सामान की लिस्ट तैयार कर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई.

CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस: फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू किया है. इसके साथ ही घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है. इस पूरी वारदात में नौकर नारायण लाल पर भी पुलिस शक जता रही है और उससे भी पूछताछ की जा रही है.

जयपुर: राजधानी में चोर लगातार सूने मकानों और दुकानों को अपना निशाना बनाने में लगे हुए हैं. पिंक सिटी में प्रतिदिन आधा दर्जन से अधिक अलग-अलग थाना इलाकों में 7-8 चोरी की वारदातें घटित हो रही हैं. इस बार राजधानी में चोरों ने रक्षाबंधन के बहाने अपनी करतूत को अंजाम दिया है. चोरों ने ऐसे सूने मकानों को निशाना बनाया है जहां परिजन शहर से बाहर या फिर अपने किसी रिश्तेदार के घर गए हुए थे.

बांसवाड़ाः घर से 4 लाख 70 हजार रुपए नकद और सोने- चांदी के आभूषण चोरी

राजधानी के खोनागोरियां, प्रताप नगर, विश्वकर्मा, वैशाली नगर, करधनी, माणकचौक, मानसरोवर और मुहाना थाना इलाके में चोरी की ताजा वारदातें घटित हुई है जहां सूने मकान व दुकानों को निशाना बनाया गया है.

इसमें चोरी की सबसे बड़ी वारदात वैशाली नगर थाना इलाके में घटित हुई है. यहां पर 62 वर्षीय फाइनेंस कारोबारी के मकान से लाखों रुपए के जेवरात और रुपए लेकर चोर बड़ी आसानी से चंपत हो गए. फाइनेंस कारोबारी अजय कुमार आर्य ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी है.

क्या है मामला?: शिकायतकर्ता के मुताबिक रक्षाबंधन का त्यौहार मनाने के लिए वो अपने परिवार के साथ नई दिल्ली स्थित ससुराल गए थे. घर में उनका नौकर नारायण लाल मौजूद था. लाल, घर के पीछे बने कमरे में रहता है. चोरों ने मकान सूना देखकर 22 तारीख की रात को चोरी की वारदात को अंजाम दिया. इसकी भनक तक नारायण लाल को नहीं लगी.

ताला तोड़कर चुराए लाखों: बताया जा रहा है कि चोर मकान के ताले तोड़कर 11 लाख रुपए और 50 लाख से अधिक के सोने के जेवरात चुराकर ले गए. 23 तारीख की सुबह नौकर नारायण लाल को चोरी की वारदात के बारे में पता चला, तो उसने फोन कर फाइनेंस कारोबारी अजय कुमार आर्य को जानकारी दी. इसके बाद पीड़ित अपने परिवार के साथ दिल्ली से वापस जयपुर लौटा और चोरी हुए सामान की लिस्ट तैयार कर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई.

CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस: फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू किया है. इसके साथ ही घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है. इस पूरी वारदात में नौकर नारायण लाल पर भी पुलिस शक जता रही है और उससे भी पूछताछ की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.