जयपुर. राजधानी जयपुर में लड़की की ओर से दोस्ती का ऑफर ठुकराने से नाराज लड़का इंस्टाग्राम पर फेक आईडी बनाकर अश्लील मैसेज करने लगा. लड़की की ओर से आईडी ब्लॉक करने पर लड़के ने दूसरी आईडी बनाई और फिर मैसेज भेजने लगा, इससे परेशान लड़की ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद पता चला कि अश्लील मैसेज भेजने वाला कोई ओर नहीं बल्कि उसके साथ पढ़ने वाला लड़का है. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
जयपुर (पूर्व) डीसीपी ज्ञानचंद यादव ने बताया कि बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई करने वाली एक लड़की ने मालपुरा गेट थाने में मुकदमा दर्ज करवाया. इसमें बताया कि उसे कोई अलग-अलग फर्जी आईडी से इंस्टाग्राम पर अश्लील मैसेज भेजकर परेशान कर रहा है. इस पर पुलिस ने सभी आईडी की जानकारी जुटाई और फेसबुक से इनका रिकॉर्ड निकलवाया तो आरोपी के मोबाइल नंबर मिले. इनके आधार पर पड़ताल की तो सामने आया कि लड़की को मैसेज भेजकर परेशान करने वाला शख्स उसके साथ पढ़ने वाला मनोज कुमार यदुवंशी है.
मानसरोवर इलाके से पकड़ा, मोबाइल किया जब्तः लड़की को परेशान करने वाले युवक की पहचान होने पर पुलिस ने उसे मानसरोवर इलाके से हिरासत में लिया है. उसे कोर्ट में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है. पुलिस ने उसके कब्जे से वह मोबाइल भी जब्त कर लिया है, जिससे फेक आईडी बनाकर वह लड़की को अश्लील और गंदे मैसेज भेजकर परेशान कर रहा था. वह मूल रूप से भरतपुर के गोपालगढ़ का रहने वाला है और जयपुर में बीएससी नर्सिंग कर रहा है, यहां मानसरोवर इलाके में किराए पर रहता है.