जयपुर. प्रदेश में क्रिकेट प्रेमियों को जल्द ही 2 नए स्टेडियमों की सौगात मिलने वाली है. यह स्टेडियम जयपुर और उदयपुर में बनाए जाएंगे. आरसी अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा है कि नए स्टेडियम को लेकर उन्होंने शुरुआत कर दी है. जल्द ही प्रदेशवासियों को नए क्रिकेट स्टेडियम की सौगात मिल सकेगी.
खेल परिषद और आरसीए के बीच हुए एमओयू के बाद सीपी जोशी ने कहा कि सरकार ने पूर्व में जयपुर और उदयपुर में दो नए खेल स्टेडियम बनाने की घोषणा की थी. जिसके लिए जमीन भी चिन्हित कर दी गई थी. लेकिन पूर्व सरकार ने इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया था. स्टेडियम के लिए जो जमीन दी गई थी. उसे भी वापस ले लिया.
इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद रहे प्रदेश के यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि पूर्व में जब वे यूडीएच मंत्री थे तो उन्होंने जयपुर और उदयपुर में खेल स्टेडियम के लिए जमीन स्वीकृत की थी. लेकिन भाजपा सरकार ने स्टेडियम के लिए अलॉट की गई जमीन को वापस ले लिया. अगर सरकार चाहती तो इस मामले में थोड़ी ढील दी जा सकती थी और क्रिकेट स्टेडियम तैयार हो सकता था. लेकिन अब धारीवाल ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरसीए को दो नए खेल मैदानों के लिए जमीन स्वीकृत कर दी जाएगी. ताकि जल्द से जल्द यहां मैदान बनाया जा सके.