जयपुर. राजस्थान के गांव-गांव, ढाणी ढाणी में छिपी क्रिकेट प्रतिभाओं को तराश कर उन्हें मंच प्रदान करने के उद्देश्य से 'क्रिकेट फेस्ट इंडिया' का आयोजन होने जा रहा है. यह क्रिकेट टूर्नामेंट उन खिलाड़ियों के लिए है जिनके प्रतिभा को अभी तक तराशा नहीं गया है. इसके जरिए हर उस खिलाड़ी को मौका मिलेगा जो अपनी गली का धोनी या कोहली कहलाता है.
शहर के जवाहर सर्किल स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में क्रिकेट फेस्ट इंडिया का आगाज हुआ. कार्यक्रम के दौरान नेशनल और इंटरनेशनल स्तर पर देश का मान बढ़ाने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. इस दौरान सीएफआई फाउंडर रविकांत वर्मा ने बताया कि इस लीग में पूरे राजस्थान के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. क्रिकेट फेस्ट के बाद 'स्पोर्ट्स 20 आइकन अवार्ड 2019' का आयोजन भी होगा. इसमें जयपुर जिले के अलावा सभी जिलों को अपने-अपने टीमों के लिए आमंत्रित किया गया है. इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं.
रजिस्ट्रेशन करवाने वाली सभी टीमों के लिए 5 दिन का एक कैंप आयोजित किया जाएगा. इसमें कोई भी क्रिकेट प्रेमी हिस्सा ले सकता है. इस लीग के दौरान कुल 33 टीमें मैदान में होगी. इसके अलावा आठ जगहों पर मैचों का आयोजन होगा. जिसमें जयपुर, उदयपुर, कोटा, बीकानेर, जोधपुर, सीकर, अजमेर और भरतपुर में यह मुकाबले आयोजित होंगे. इसके बाद 8 टीमों का सिलेक्शन होगा, जिन्हें जयपुर में आयोजित सुपर लीग मैच में खेलने का मौका मिलेगा.
लीग की शुरुआत 18 जनवरी से होगी और फिनाले 18 मई को आयोजित होगा. तो वही पूरे मैच हो जाने के बाद चयनित 15 मेंबर्स की टीम विदेश दौरे पर भी जाएगी. जिससे खिलाड़ियों को अपने प्रदर्शन को लेकर आत्मविश्वास बना रहे.