जयपुर. प्री डीएलएड परीक्षा का परिणाम बुधवार को जारी कर दिया गया है. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने परिणाम जारी करते हुए बताया कि जल्द ही स्टूडेंट के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
डोटासरा ने कहा कि बीएसटीसी के नाम से पहचानी जाने वाली यह परीक्षा पूर्व में उच्च शिक्षा विभाग द्वारा कराए जाने की परिपाटी चली आ रही थी. पहली बार इसे पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं, बीकानेर द्वारा करवाए जाने की पहल की गई है.
इस परीक्षा में 80.47 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टॉप करने वाले प्रवीण कुमार को भी विशेष रूप से बधाई दी गई. प्री डीएलएड परीक्षा 2019 राज्य के सभी 33 जिलों के 2 हजार 212 परीक्षा केंद्रों पर गत 26 मई को आयोजित की गई थी. परीक्षा में 7 लाख 51 हजार 127 अभ्यर्थी पंजीकृत हुए और इनमें से 6 लाख 663 परीक्षार्थी उपस्थित हुए हैं.
वहीं अब प्रदेश की 20 हजार सीटों के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होगी. परीक्षा का परिणाम आयोग की ऑफिशल वेबसाइट bstc2019.org पर जारी किया गया है. शिक्षा विभाग द्वारा कराए जाने वाली प्री डीएलएड परीक्षा को लेकर मंत्री डोटासरा ने कहा कि परीक्षा को विभाग द्वारा कराए जाने से जिस राशि की बचत हुई है. उसका उपयोग प्रदेश की डाइट को सुदृढ़ करने में किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि जिला शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों को मजबूत करने के तहत वहां शिक्षकों के प्रशिक्षण की सभी प्रकार की सुविधाओं का विकास किया जाएगा. परीक्षा पूर्ण पारदर्शिता से विभाग द्वारा अपने स्तर पर संपन्न करवाई गई. मंत्री डोटासरा ने कहा कि गुरुवार से रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएंगे. साथ ही अब 20 हजार सीटों पर एडमिशन होगा. परिणाम घोषित होने के बाद अब परीक्षा में पास होने वाले अभियर्थियों की दो चरणों में काउंसलिंग होगी.