कोटपूतली (जयपुर). राजकीय बीडीएम अस्पताल से एक कोरोना संदिग्ध भाग गया, लेकिन अस्पताल प्रशासन को भनक तक नहीं लगी. पता लगते ही अस्पताल में अफरा तफरी मच गई. आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई. बताया जा रहा है कि अस्पताल के दरवाजे पर ही पुलिस चौकी भी बनाई गई है, लेकिन कोरोना संदिग्ध इसके सामने से निकल कर भाग गया.
यह भी पढ़ें- चमगादड़ मनुष्य में नहीं पहुंचा सकते कोरोना वायरस : आईसीएमआर
जानकारी के अनुसार संदिग्ध ने कुछ दवा की दुकानों में भी घुसने की कोशिश की, इससे दवा दुकानों में भी लोग डर गए. बाद में कोटपूतली कट पर बनाए गए पुलिस बैरिकेट के पास संदिग्ध को पकड़ लिया गया.
जानाकारी के अनुसार कोरोना संदिग्ध उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और फिलहाल ये देवनारायण मंदिर के पास किसी होटल पर काम करता था. बीती रात ये पैदल ही नांगल पंडितपुरा पहुंच गया. यहां से इसे पकड़कर वापस बीडीएम अस्पताल पहुंचाया गया है. बाद में स्वच्छता सेवा दल के कार्यकर्ताओं को बुलाकर इन सारी जगहों को सोडियम हाइपो क्लोराइट से सैनिटाइज कराया गया.
यह भी पढ़ें- चिकित्सा मंत्री ने राजधानी के कोरोना संक्रमण से प्रभावित इलाकों का किया दौ
पुलिस ने फिलहाल वापस इसे राजकीय BDM अस्पताल में भर्ती करवा दिया है. हालांकि इसकी मानसिक हालत ठीक नहीं है. इसका सेंपल जांच के लिए जयपुर भेजा गया है. डॉक्टरों का कहना है कि ये कोरोना पॉजीटिव है या नहीं, ये जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पता लगेगा, लेकिन इसके भागने की वजह से पुलिस-प्रशासन की अच्छी खासी कसरत हो गई.