ETV Bharat / state

चाकसू: शिवदासपुरा में 25 साल के युवक की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप - जयपुर में कोविड-19

जयपुर के शिवदासपुरा कस्बे में 25 साल के युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. युवक के कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना मिलते ही चिकित्सा विभाग की टीम मौके पर पहुंची. फिलहाल संक्रमित युवक की हिस्ट्री की जानकारी लेकर उसके संपर्क में आए लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है.

Covid-19 in Jaipur, चाकसू जयपुर न्यूज़
जयपुर के शिवदासपुरा में मिला कोरोना संक्रमित युवक
author img

By

Published : Jun 11, 2020, 8:27 PM IST

चाकसू (जयपुर). कोरोना संक्रमण के मामले कम होने नाम नहीं ले रहे हैं. लगातार सामने आ रहे मामलों ने सभी की चिंता बढ़ा दी है. अब चाकसू उपखंड के शिवदासपुरा कस्बे में 25 साल के युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है.

युवक के कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना मिलते ही चिकित्सा विभाग की टीम मौके पर पहुंची. फिलहाल संक्रमित युवक की हिस्ट्री की जानकारी लेकर उसके संपर्क में आए लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है.

चाकसू के मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. सौम्य पंडित ने बताया कि लुहारों का मोहल्ला कस्बा में रहने वाला 25 साल का युवक एक फैक्ट्री में काम करता है. महात्मा गांधी अस्पताल की ओर से फैक्ट्री में काम करने वालों की कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए गए थे. इस दौरान उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

पढ़ें: मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ राजस्थान पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी

डॉ. सौम्य पंडित ने कहा कि जानकारी में सामने आया है कि युवक 10 दिन पहले अपनी पत्नी के साथ टोंक गया था. साथ ही उन्होंने बताया कि फिलहाल कोरोना संक्रमित युवक के संपर्क में आए लोगों की जानकारी ली जा रही है. उसके बाद उनकी सैंपलिंग की जाएगी. वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश सहारण को भी सूचना दी गई है.

बता दें कि शिवदासपुरा थाना क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने का ये चौथा मामला है. इससे पहले शिवदासपुरा थाना क्षेत्र में 3 कोरोना पॉजिटिव मामले आ चुके हैं. लेकिन, शिवदासपुरा कस्बे का ये पहला मामला है.

चाकसू (जयपुर). कोरोना संक्रमण के मामले कम होने नाम नहीं ले रहे हैं. लगातार सामने आ रहे मामलों ने सभी की चिंता बढ़ा दी है. अब चाकसू उपखंड के शिवदासपुरा कस्बे में 25 साल के युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है.

युवक के कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना मिलते ही चिकित्सा विभाग की टीम मौके पर पहुंची. फिलहाल संक्रमित युवक की हिस्ट्री की जानकारी लेकर उसके संपर्क में आए लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है.

चाकसू के मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. सौम्य पंडित ने बताया कि लुहारों का मोहल्ला कस्बा में रहने वाला 25 साल का युवक एक फैक्ट्री में काम करता है. महात्मा गांधी अस्पताल की ओर से फैक्ट्री में काम करने वालों की कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए गए थे. इस दौरान उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

पढ़ें: मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ राजस्थान पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी

डॉ. सौम्य पंडित ने कहा कि जानकारी में सामने आया है कि युवक 10 दिन पहले अपनी पत्नी के साथ टोंक गया था. साथ ही उन्होंने बताया कि फिलहाल कोरोना संक्रमित युवक के संपर्क में आए लोगों की जानकारी ली जा रही है. उसके बाद उनकी सैंपलिंग की जाएगी. वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश सहारण को भी सूचना दी गई है.

बता दें कि शिवदासपुरा थाना क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने का ये चौथा मामला है. इससे पहले शिवदासपुरा थाना क्षेत्र में 3 कोरोना पॉजिटिव मामले आ चुके हैं. लेकिन, शिवदासपुरा कस्बे का ये पहला मामला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.