करधनी (जयपुर). थाना इलाके के बालाजी बिहार 17 में सोमवार को एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है. जानकारी के अनुसार पाया गया पॉजिटिव मरीज एसएमएस मेडिकल स्टाफ का बताया जा रहा है.
बता दें कि मरीज करधनी के पैरामाउंट स्कूल के पास बालाजी विहार 17 में रहता है. वहीं प्रशासन आसपास के इलाके को सील करने के काम जुटा हैं. वहीं अभी कुछ दिन पहले ही एक और कोरोना पॉजिटिव करधनी थाना क्षेत्र के शिव नगर में पाया गया था. जहां पर अभी तक कर्फ्यू लगा हुआ है.
पढ़ेंः समर्थन मूल्य पर खरीद नीति निर्धारित करना केंद्र का काम, भाजपा नेताओं की मांग गलत: रामपाल जाट
ऐसे में सोमवार को फिर करधनी थाना इलाके में कोरोना पॉजिटिव पाने से दहशत फैल गई हैं. पॉजिटिव मरीज एसएमएस में काम करता है. बताया जा रहा है कि एसएमएस मेडिकल स्टाफ द्वारा इस व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. जिस पर मेडिकल स्टाफ ने कंट्रोल रूम को सूचना दी. कंट्रोल रूम द्वारा करधनी थाना में सूचना दी गई.
जिसके बाद चिकित्सा विभाग पॉजिटिव व्यक्ति को एसएमएस अस्पताल लेकर गई. वहीं थाना पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया हैं. झोटवाड़ा एसीपी अमित सिंह करधनी थाना इंचार्ज मौके पर पहुंचे. डीसीपी कविंद्र सिंह सागर के निर्देश पर कभी भी इलाके में कर्फ्यू लगाया जा सकता हैं.
पढ़ेंः जोधपुर में सामने आया Corona संदिग्ध, जांच के लिए जयपुर भेजे गए सैंपल
धीरे-धीरे कोरोना जैसी वैश्विक महामारी ग्रामीण इलाकों में फैल रही है. वहीं मॉडिफाइड लॉकडाउन खुलने से लोगों की आवाजाही भी दिनों दिन बड़ती जा रही हैं. ऐसे में यह महामारी अगर ग्रामीण इलाकों में फैल गया तो कंट्रोल कर पाना मुश्किल हो जाएगा.