ETV Bharat / state

चिकित्सा विभाग ने घटाए सैंपल, कोरोना मामलों की संख्या घटी, अजमेर में एक की मौत - अजमेर में कोरोना से एक मरीज की मौत

सोमवार को राजस्थान में 1540 सैंपल ही लिए गए. इनमें 175 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए. अजमेर में कोरोना से एक की मौत हो गई.

Corona figures decreased as low sampling in Rajasthan
चिकित्सा विभाग ने घटाए सैंपल, कोरोना मामलों की संख्या घटी, अजमेर में एक की मौत
author img

By

Published : Apr 24, 2023, 9:34 PM IST

जयपुर. राजस्थान में एकाएक कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़ों में गिरावट आई है. जिसका एक बड़ा कारण घटते सैंपल को बताया जा रहा है. सोमवार को प्रदेश भर में महज 1540 सैंपल लिए गए. जिनमें से 175 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए. वहीं जयपुर में भी करीब 10 दिन बाद आंकड़ा 100 से कम रहा है. हालांकि अजमेर में कोरोना से एक मरीज की मौत हुई है.

राजस्थान में कोरोना के नजरिए से राहत भरी खबर आई है. जहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा हर दिन 500 के पार जा रहा था. वो सोमवार को घटकर 175 रह गया. इनमें सबसे ज्यादा जयपुर में 60 पॉजिटिव मरीज मिले. इसके अलावा अजमेर में 2, बांसवाड़ा में 4, बारां में 1, भरतपुर में 16, बीकानेर में 21, चित्तौड़गढ़ में 10, दौसा में 12, डूंगरपुर में 1, श्रीगंगानगर में 11, जैसलमेर में 3, झालावाड़ में 2, जोधपुर में 7, कोटा में 3, पाली में 4, राजसमंद में 1, सीकर में 1, सिरोही में 2, टोंक में 10 और उदयपुर में 15 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए. जबकि अजमेर में एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई.

पढ़ेंः Rajasthan Corona Update : कोरोना के आंकड़ों में आई गिरावट, 401 नए पॉजिटिव

उधर, कोरोना से 430 मरीज रिकवर हुए. वहीं अलवर, बाड़मेर, भीलवाड़ा, बूंदी, चूरू, धौलपुर, हनुमानगढ़, जालौर, झुंझुनू, करौली, नागौर, प्रतापगढ़, सवाईमाधोपुर में सोमवार को कोरोना का एक भी केस सामने नहीं आया. चिकित्सा विभाग की ओर से जारी की गई ऑफिशियल रिपोर्ट के अनुसार वर्तमान में प्रदेश में 3494 एक्टिव केस हैं. लेकिन रिकवरी रेट भी बेहतर है. हालांकि चिकित्सा विभाग की ओर से बीते दिनों जो सैंपल 9 से 10 हजार लिए जा रहे थे. उन्हें घटाकर 1500 से 2000 तक ही सीमित कर दिया है. चिकित्सा विभाग की माने तो अधिकतर मामले खांसी, जुकाम, बुखार से जुड़े हुए आ रहे हैं और संक्रमित मरीज भी 3 से 4 दिन में ठीक हो रहे हैं. आवश्यकता महसूस होने पर सैंपल भी लिए जा रहे हैं.

जयपुर. राजस्थान में एकाएक कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़ों में गिरावट आई है. जिसका एक बड़ा कारण घटते सैंपल को बताया जा रहा है. सोमवार को प्रदेश भर में महज 1540 सैंपल लिए गए. जिनमें से 175 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए. वहीं जयपुर में भी करीब 10 दिन बाद आंकड़ा 100 से कम रहा है. हालांकि अजमेर में कोरोना से एक मरीज की मौत हुई है.

राजस्थान में कोरोना के नजरिए से राहत भरी खबर आई है. जहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा हर दिन 500 के पार जा रहा था. वो सोमवार को घटकर 175 रह गया. इनमें सबसे ज्यादा जयपुर में 60 पॉजिटिव मरीज मिले. इसके अलावा अजमेर में 2, बांसवाड़ा में 4, बारां में 1, भरतपुर में 16, बीकानेर में 21, चित्तौड़गढ़ में 10, दौसा में 12, डूंगरपुर में 1, श्रीगंगानगर में 11, जैसलमेर में 3, झालावाड़ में 2, जोधपुर में 7, कोटा में 3, पाली में 4, राजसमंद में 1, सीकर में 1, सिरोही में 2, टोंक में 10 और उदयपुर में 15 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए. जबकि अजमेर में एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई.

पढ़ेंः Rajasthan Corona Update : कोरोना के आंकड़ों में आई गिरावट, 401 नए पॉजिटिव

उधर, कोरोना से 430 मरीज रिकवर हुए. वहीं अलवर, बाड़मेर, भीलवाड़ा, बूंदी, चूरू, धौलपुर, हनुमानगढ़, जालौर, झुंझुनू, करौली, नागौर, प्रतापगढ़, सवाईमाधोपुर में सोमवार को कोरोना का एक भी केस सामने नहीं आया. चिकित्सा विभाग की ओर से जारी की गई ऑफिशियल रिपोर्ट के अनुसार वर्तमान में प्रदेश में 3494 एक्टिव केस हैं. लेकिन रिकवरी रेट भी बेहतर है. हालांकि चिकित्सा विभाग की ओर से बीते दिनों जो सैंपल 9 से 10 हजार लिए जा रहे थे. उन्हें घटाकर 1500 से 2000 तक ही सीमित कर दिया है. चिकित्सा विभाग की माने तो अधिकतर मामले खांसी, जुकाम, बुखार से जुड़े हुए आ रहे हैं और संक्रमित मरीज भी 3 से 4 दिन में ठीक हो रहे हैं. आवश्यकता महसूस होने पर सैंपल भी लिए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.