जयपुर. राजधानी जयपुर में भू-माफियाओं के आतंक से केवल (Terror of land mafia in Jaipur) आमजन ही नहीं, बल्कि नेता-मंत्री भी परेशान हैं. अभी कुछ दिन पहले सूबे के सीएम अशोक गहलोत ने भी उक्त समस्याओं पर अपनी चिंताएं जाहिर की थी. वहीं, अब इसकी ताजा बानगी सामने आई है. प्रदेश के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने भू-माफियाओं के आतंक पर कहा कि वो खुद भी धोखाधड़ी के शिकार हो चुके हैं. इससे इस बात का अंदाजा (Cooperative Minister Udaylal Anjana) लगाया जा सकता है कि राजस्थान में भू-माफियाओं का आतंक किस हद तक फैला है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि अगर एक मंत्री ही खुद सुरक्षित नहीं है तो फिर आम नागरिकों के साथ क्या होता होगा. खैर, यह केवल राजधानी जयपुर का मसला नहीं, बल्कि पूरे राजस्थान में कमोबेश यही सूरत-ए-हाल बनी हुई है.
मंत्री आंजना ने कहा कि उनका टोंक रोड जयपुर में एक प्लॉट है, जिस पर भू-माफियाओं ने कब्जा कर लिया था. जिसे खाली करवाने में उन्हें पुलिस की मदद लेनी पड़ी थी. असल में यह पूरा वाकया मंत्री से भू-माफियाओं के जमीन पर कब्जे से जुड़े एक सवाल के जवाब में सामने आया. मंत्री ने आगे कहा कि जमीनों के मामले में धोखाधड़ी कई बार होती है. वे खुद भी इसे झेल चुके हैं.
उन्होंने कहा- "मैं औरों की क्या कहूं, मेरे प्लॉट पर ही कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया था." जिसे दोबारा हासिल करने के लिए उन्हें एफआईआर करवा कर पुलिस से मदद लेनी पड़ी. तब जाकर उन्हें उनकी जमीन दोबारा मिल पाई. मंत्री ने कहा कि यह स्थिति तब हुई जब उनके पास उनकी जमीन का पट्टा भी मौजूद था. खैर, ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो इसके लिए गृह विभाग के प्रमुख सचिव की अगुवाई में कमेटी बनी है. उन्होंने कहा कि विभाग पीड़ितों को राहत दिलाने के लिए सक्रिय है. साथ ही इस तरह से भू-माफियाओं के कब्जे का मामला गहलोत कैबिनेट में कई बार उठ चुका है.