जयपुर. शहर समेत प्रदेश भर में 9 जगह पर लाइट साउंड एवं मल्टीमीडिया शो शुरू करने और उनके टेंडर्स को देने के लिए लगातार विवाद बढ़ता जा रहा है. ऐसे में अब टेंडर्स को लेकर पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह और आरटीडीसी के एमडी कुंज बिहारी पंड्या आमने-सामने हो गए हैं.
इसको लेकर पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने अब मुख्यमंत्री तक को भी पत्र लिख दिया है. पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने अब इस मामले को गंभीर लेते हुए बड़ा बयान भी दिया है. पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि मैंने इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी बात की है. उन्होंने कहा कि मैं विभाग के अंदर भ्रष्टाचार बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करूंगा और ना ही किसी को करने दूंगा.
मंत्री ने कहा कि जब तक अब इस समस्या का समाधान नहीं हो जाएगा मैं पर्यटन भवन नहीं जाऊंगा. वहीं, मंत्री ने कहा कि मेरे पास पर्यटन विभाग के अलावा देवस्थान विभाग भी है. ऐसे में अब मैं देवस्थान विभाग पर ज्यादा ध्यान दूंगा.
पढ़ें- 'मिसेज राजस्थान-20' के ऑडिशन में महिला मॉडल्स का रैम्प पर जलवा
मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि लाइट एंड साउंड शो जयपुर सहीत प्रदेश के 9 जगह चालू होना था. ऐसे में एमडी की ओर से केवल एक ही नाम की पांच कंपनियों को यह टेंडर दिया जा रहा था. जिससे साफ तौर पर यह जाहिर हो रहा है की विभाग में भ्रष्टाचार लगातार बढ़ रहा है. इस पर मंत्री ने दो टूक बयान भी दे दिया है. अब ऐसे में देखने वाली बात यह होगी कि आरटीडीसी के एमडी कुंज बिहारी पंड्या के ऊपर विभाग की ओर से क्या कार्रवाई की जाएगी.